- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- कुदरत का करिश्मा - सीताफल के पेड़...
कुदरत का करिश्मा - सीताफल के पेड़ पर लगे सैकड़ों फल
By - Bhaskar Hindi |6 Jun 2020 1:33 PM IST
कुदरत का करिश्मा - सीताफल के पेड़ पर लगे सैकड़ों फल
डिजिटल डेस्क उमरिया । कभी कुदरत का ऐसा करिश्मा देखने मिलता है कि दांतों तले उंगलियां दबाने के अलावा मुंह से कोई और शब्द नहीं निकल पाता । ऐंसा ही चमत्कार यहां से दो किलोमीटर दूर सगरा मंदिर के पास देखने मिला है । यहां एक सीताफल के पेड़ पर बेमौशम फल आ गए हैं और वह भी दो चार नहीं बल्कि सैकड़ों की तादात में । यह चमत्कार देख यहा के लोग दांतो तले उंगली दबा रहे हैं । सामान्य रूप से यहां सितंबर माह में सीताफल के पेड़ में फल दिखाई देते हैं । परंतु सगरा मंदिर के पास एक अजीब सीताफल का पेड़ दिखा जिसमें सीताफल सैकड़ों की तादाद में लगे हुए हैं । जून माह में सीताफल के पेड़ पर फल लगना कुदरत का बड़ा फेरबदल माना जा रहा है । यहां थोड़ी दूर पर लगे अन्य पेड़ों पर ऐंसा कोई परिवर्तन नहीं हैँ ।
Created On :   6 Jun 2020 7:02 PM IST
Tags
Next Story