- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The children who went to get vegetables at night slept there on the pile of garbage -police brought them home
दैनिक भास्कर हिंदी: रात को सब्जी लेने गए बच्चे वहीं कचरे के ढ़ेर पर सो गए - गश्त कर रही पुलिस ने घर पहुंचाया

डिजिटल डेस्क करेली । यहां दो मासूम बच्चे सब्जी लेने बाजार गए और फिर वहीं कचरे के ढ़ेर पर सो गए । भला हो पुलिस का कि उसकी नजर इन बच्चों पर पड़़ गई और उसने बच्चों को घर पहुंचाया । इस बीच बच्चों के माता पिता इन्हें ढ़ूढ़ते रहे किंतु उन्हें सफलता नहीं मिली । इस संबंध में बताया गया है कि यूं तो पुलिस के ऊपर आरोप लगते रहते है पर कई बार पुलिस का मानवीय चेहरा उभरकर सामने आता है। ऐसा ही पिछली रात को हुआ जब रात्रिकालीन गश्त के दौरान स्टाफ सहित उपनिरीक्षक दीप्ति मिश्रा को सोमवारा बाजार में रात्रि 3 बजे दो बच्चे कचरे के ढेर पर एक बोरी के अंदर मिले, बच्चों की हालत ठंड के कारण खराब थी। पुलिस इन बच्चों को थाने लेकर आई उनकी देखभाल की फिर 4 बजे सुबह उन दोनों बच्चों से घर का पता पूछकर उनके घर छोड़ा गया ।
बच्चों की मासूमियत
पुलिस को 9 वर्षीय बच्चे कुंदन ने बताया की जब वो सब्जी लेने बाजार गया तो उसके 5 साल के छोटे भाई राहुल को रास्ते में ही नींद आने लगी तो उसनेे उसे वहं सुला दिया । वो अपने भाई को गोद में उठाकर घर नही ले जा सकता था और छोटे भाई को अकेला रास्ते में छोड़कर भी नही जा सकता था तो वहीँ रुक गया फिर उसकी भी नींद लग गई और ठंड लगने के कारण पास में पड़ी बोरी में अंदर छुपकर सो गए ।
सोशल मीडिया पर खूब चर्चा
माँ मालती ठाकुर ने बताया की दोनों टमाटर लेने बाजार गए थे जिसके बाद वो घर नही लौटे । वहीँ पिता भारत ठाकुर ने बताया रात 12 बजे तक तो बच्चों को ढूढता रहा लेकिन पता नही चलने पर घर आ गया ।पुलिस की इस जागरूक पहल सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसे स्थानीय लोगों ने काफी सराहा भी।
इनका कहना है
गश्त के दौरान कचरे के ढेर में बच्चे मिले तो हम सभी चौक गए । बाद में बच्चों के बताये रास्ते से उनके घर पहुँचा कर माँ पिता के हवाले कर दिया
दीप्ती मिश्रा एसई थाना करेली
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: करेली के जवान की सीमा पर संदिग्ध मौत, सेना के अधिकारी कर रहे हैं जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर के दो इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, कांग्रेस नेता की हत्या का था आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: नरसिंहपुर के पास मिला तेंदुए का शव, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: सट्टे की मुखबिरी करने के शक पर फायरिंग, फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
दैनिक भास्कर हिंदी: गला दबाकर गर्भवती पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खाया जहर, मौत