भरभराकर ढह गई दीवार, किशोरी मृत

The collapsed wall, teenager dead
भरभराकर ढह गई दीवार, किशोरी मृत
भरभराकर ढह गई दीवार, किशोरी मृत

डिजिटल डेस्क उमरिया । ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार वर्षा अब कमजोर मकानों की नींव हिला रही है। कोतवाली थाना अंतर्गत चिरवाह गांव में दीवार ढहने से किशोरी की दबकर मौत हो गई। घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मी पिता अकाली बैगा शुक्रवार को अपने बड़े पिता के घर आई थी। यहां अन्य लोगों के साथ वह भी मौजूद थी। इसी दौरान मकान में एक मिट्टी की दीवार भारी वर्षा के चलते कमजोर हो चुकी थी। दिन में हुई बारिश के बाद अचानक दोपहर तीन बजे भरभराकर गिर गई। घटना में लक्ष्मी मलबे के नीचे दब गई। खेलनिया, मुन्नी व अन्य लोगों ने मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला। अंदरूनी चोट के चलते वह अचेत हो गई थी। जब तक अस्पताल लाने की तैयारी होती, किशोरी ने वही दमतोड़ दिया। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई। टीआई कोतवाली अपनी टीम के साथ मौका मुआयना करने के लिए तत्काल रवाना हो गईं।
 

Created On :   22 Aug 2020 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story