ग्राम चौरी में हाट बाजार की कमान स्व सहायता समूह की महिलाओं के हाथों में "खुशियों की दास्तां"!

The command of Haat Bazar in village Chauri is Happy Tales in the hands of the women of Self Help Groups!
ग्राम चौरी में हाट बाजार की कमान स्व सहायता समूह की महिलाओं के हाथों में "खुशियों की दास्तां"!
खुशियों की दास्तां ग्राम चौरी में हाट बाजार की कमान स्व सहायता समूह की महिलाओं के हाथों में "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया उमरिया जिले के आदिवासी बाहुल्य पाली विकासखण्ड के चौरी ग्राम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं को गांव के हाट बाजार के प्रबंधन , राजस्व वसूली की जिम्मेंदारी सौंपी गई है।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी के निर्देशन में आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओ को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से मिशन अंतर्गत ग्राम चौरी में गठित शारदा स्व सहायता समूहों प्रगति स्वसहायता समूह, रुचि स्वसहायता समूह,शारदा स्वसहायता समोइह लक्ष्मी स्वसहायता समूह सरस्वती स्वसहायता समूह की महिलाओं,द्वारा हाट बाजार के प्रबंधन की शुरूआत रविवार को ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती अंजनी सिंह द्वारा फीता काटकर की गई ।

इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला, ब्लाक समन्वयक निधि मिश्रा सहित मिशन से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही। जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के बहुआयामी प्रयास शुरू किए गए है, जिसके तहत हाट बाजार के प्रबंधन एवं राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिक रूप से ग्राम चौरी से आरंभ किया गया है, और धीरे धीरे पूरे जिले के ग्रामीण इलाकों में हाट बाजार की जिम्मेंदारी महिला स्व सहायता समूहों को दी जाएगी।

Created On :   12 Oct 2021 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story