- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शराब दुकान ने छीना लोगों का चैन,...
शराब दुकान ने छीना लोगों का चैन, आयोग ने लिया संज्ञान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी मानव अधिकार आयोग ने मनीषा मार्केट स्थित शराब दुकान और अहाते से वहां के रहवासियों को हो रही परेशानी की स्थिति पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी भोपाल से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने जानना चाहा है कि रहवासी क्षेत्र में अहाता कैसे स्थापित हुआ ओैर रहवासियों की सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं।
सीएमएचओ से रिपोर्ट तलब
आयोग ने हमीदिया और जयप्रकाश अस्पताल में मरीजों को प्लेटलेट्स की सुविधा नहीं मिलने की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल से रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल से पूछा है कि इन अस्पतालों में कार्य करने योग्य ऐफेरेसिस मशीन और उसके संचालन की क्या व्यवस्थाएं की गई हैं और अन्य मशीनों को तीन माह गुजर जाने के बावजूद उन्हें सुधारने के लिए कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई।
Created On :   1 Sept 2017 12:07 AM IST