प्रेमी युगल ने जहर खाया, दोनों की मौत, विवाहित था युवक

The Couple ate the poison, both were dead and boy is married
प्रेमी युगल ने जहर खाया, दोनों की मौत, विवाहित था युवक
प्रेमी युगल ने जहर खाया, दोनों की मौत, विवाहित था युवक

डिजिटल डेस्क, बरही/ कटनी। बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्हौरी एवं करौंदी खुर्द निवासी प्रेमी युगल ने जहर खा कर जान दे दी, घटना सोमवार सुबह की है। मृतकों की पहचान दुर्गेश पिता रामचरित विश्वकर्मा (25) निवासी करौंदी खुर्द एवं बबीता गौंड़ (22) निवासी बम्हौरी हैं।

बताया जा रहा है कि युवक की एक साल पहले ही समीपस्थ ग्राम धवैया में शादी हुई थी। जानकारी के अनुसार दोनों युवक-युवती को लोगों ने सुबह 6 बजे खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन के किनारे अचेत अवस्था में देखा और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने के पहले ही युवती बबीता ने बरही अस्पताल में ही दम तोड़ दिया और युवक दुर्गेश की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला माना है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

मामले की विवेचना कर रहे ASI आरपी रावत ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। चूंकि दोनों के परिजन शोक में डूबे हैं, दाह संस्कार के बाद पूछताछ की जाएगी, तब मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक एवं युवती के परिजनों की चीत्कार अस्पताल परिसर में ही सुनाई दे रही थी। युवक की पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी। इस प्रेम प्रसंग से एक साल में ही उसकी मांग सूनी कर दी।

खेत में मिली महिला की लाश
उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम तिघरा के एक खेत में महिला की संदिग्ध रूप से लाश मिली। मृतिका की पहचान पन्नालाल कुम्हार की पत्नी रानी बाई (25) के रूप में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पन्नालाल कुम्हार तिघरा में नोखेलाल कुम्हार के खेत में परिवार सहित रहता है और चौकीदारी करता है। रविवार दोपहर को पन्नालाल को सूचना मिली कि उसकी पत्नी शिवकुमार उपाध्याय के खेत में अचेत पड़ी है। पन्नालाल ने अपने पिता के साथ जाकर देखा तो रानी बाई मृत पड़ी थी। इसकी सूचना उमरियापान थाने को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई एवं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने महिला की मौत को संदिग्ध माना है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

 

Created On :   11 Jun 2018 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story