पृथ्वीराज नगर योजना में आयोजित किए जा रहे शिविरों में लोगों का उत्साह तीन दिन में 35 पट्टे जारी, एक करोड़ 89 लाख का राजस्व हुआ प्राप्त
डिजिटल डेस्क, जयपुर। पृथ्वीराज नगर योजना में आयोजित किए जा रहे शिविरों में लोगों का उत्साह तीन दिन में 35 पट्टे जारी, एक करोड़ 89 लाख का राजस्व हुआ प्राप्त जयपुर, 06 अगस्त। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिविरों को लेकर लोंगो में उत्साह देखने को मिल रहा है। जेडीए द्वारा गत तीन दिवस में आयोजित शिविरों में 35 पट्टे जारी किए गए हैं, जिनके पेटे एक करोड़ 89 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) एवं जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) में 04, 05 एवं 06 अगस्त, 2020 को आयोजित शिविरों में 35 पट्टे जारी किए गए, जिनके पेटे एक करोड 89 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण-द्वितीय) में 21 पट्टे जारी किए, जिनके पेटे 95 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर-प्रथम) में 3 पट्टे जारी किए, जिनके पेटे 37 लाख रूपए एवं जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर-द्वितीय) में 11 पट्टे जारी किए, जिनके पेटे 57 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। श्री गोयल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के सभी शिविर जोन कार्यालय, चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर एवं पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) के शिविर सामुदायिक भवन, सेक्टर-12, मानसरोवर में आयोजित हो रहे है।
Created On :   7 Aug 2020 1:27 PM IST