- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की...
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि खाते मे आने से प्रसन्न है जिले के किसान "खुशियो की दास्तां"
डिजिटल डेस्क, उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करनें तथा कृषि संबंधी कार्यो के लिए समय पर राशि उपलब्ध कराने के उददेश्य से प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सीहोर जिले के नसरूल्ला गंज से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख किसानो के खातो में 100 करोड रूपये की राशि हस्तंरित की है। इस योजना का लाभ प्रदेश के 79 लाख 50 हजार किसानों को मिल रहा है। वर्ष में दो समान किस्तों में 4 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित कर प्रदेश सरकार द्वारा 3564 करोड रूपये किसानो के खातों में हस्तांरित की जाएगी। उमरिया जिले के 4929 किसानों के खातों में दो हजार रूपये मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांरित किए गए। ग्राम उफरी निवासी उदयभान सिंह ने बताया कि वे पुस्तैनी रूप से खेती करते आ रहे है उनकी स्वयं की एक एकड जमीन तथा तीन एकड बंटाई मे लेकर खेती का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि खेती में कई अवसरों पर संसाधनों जैसे खाद, बीज, सिंचाई, कीटनाशक आदि कार्यो के लिए पैसो की आवश्यकता पडती है , जिसकी पूर्ति पूर्व में ब्याज में ऋण लेकर करनी पडती थी अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से 4 हजार रूपये कुल 10 हजार रूपये की राशि मिलने से इन आवश्यकताओ की पूर्ति हो जाती है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम किसानो के लिए सोचा तथा मदद की इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करते है। इसी तरह भरौला निवासी अमृतलाल यादव ने कहा कि अब खेती के लिए उधारी नही लेनी पडती है जब भी खेती का सीजन आता है तो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण सम्मान योजना से राशि खाते में भेज दी जाती है इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इसी तरह के विचार भरौला निवासी चंदन मिश्रा , सरोज तिवारी तथा अच्छे लाल सेन ने भी व्यक्त किए। सभी ने किसानो की ओर से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम किसानो के लिए सोचा तथा मदद की इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Created On :   4 Dec 2020 1:54 PM IST