उमरिया: मानपुर बाजार में खुशी चाट सेंटर का ठेला फिर सजने लगा "कहानी सच्ची है"

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उमरिया: मानपुर बाजार में खुशी चाट सेंटर का ठेला फिर सजने लगा "कहानी सच्ची है"

डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया जिले के जनपद मुख्यालय मानपुर में खुशी चाट सेंटर का लाक डाउन के पश्चात संचालन होने से चाट फुल्की खाने के शैकीन लोगों को सेवाएं फिर मिल रही है। कोरोना संक्रमण काल में लाक डाउन के दौरान दुकानो के बंद हो जाने से खुशी चाट सेंटर में चार महीने तक बंद रहा। मानपुर निवासी रामवतार गुप्ता पिता राम मिलन गुप्ता ने बताया कि वह कई सालो से मुख्य बाजार मानपुर में चाट ठेले का संचालन कर परिवार का व्यवस्थित पालन पोषण कर रहा था। कोविड 19 के संक्रमण के कारण मार्च महीनें में जारी हुआ लाकडाउन जून तक चला। इस अवधि में दुकान के संचालन न होने से पूरे परिवार को विषम परिस्थितियो से गुजरना पड़ा। व्यवसाय के लिए जमा पूंजी भी खत्म हो गई। लाकडाउन समाप्त होने के पश्चात मैं अपनी दुकान पुनः संचालन करना चाहता था परन्तु मेरे पास पूंजी नही होने कारण गतिविधि प्रारंभ करने के बारे में सोच नहीं पा रहा था, तभी मुझे ग्राम के पदाधिकारियों एवं म0प्र0डे राज ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्राम नोडल के माध्यम से मुझे मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के बारे में पता चला उनके द्वारा बताया गया कि इस योजना अन्तर्गत 10000 रूपये की राशि बिना ब्याज के बैंक के माध्यम से प्रदाय की जा रही है। जिसमें सभी पथ विक्रेताओं को अपनी आजीविका संचालन हेतु पुनः गतिविधि प्रारंभ करने पर आर्थिक रूप सहायता मिल सके । योजना की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात मेरे द्वारा ग्राम पंचायत में जाकर अपना पंजीयन कराया। पंजीयन उपरांत म.प्र.ग्रा.आ.मिशन के अधिकारियों के सहयोग से बैंक में जाकर खाता खुलवाया। बैंक में शाखा प्रबंधक द्वारा मेरे दस्तावेजों का सत्यापन एवं केवायसी निरीक्षण करने के उपरांत 10 से 15 दिवस के अन्दर मेरे खाते में राशि हस्तानांतरित कर दी। ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के माध्यम से प्राप्त ऋण से पुरानी गतिविधि पुनः प्रारंभ कर दी गयी जिससे मेरी आजीविका पहले जैसे सुचारू रूप से चलने लगी है। पुराने ग्राहक भी अब चाट खानें आने लगे है। रामवतार गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण आजीविका मिशन को भी धन्यवाद दिया है।

Created On :   24 Sept 2020 1:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story