रोहिंग्या किसी साजिश के तहत भारत आए हैं, ये गंभीर मसला है : आरएसएस

The last day of the three-day executive meeting of rss
रोहिंग्या किसी साजिश के तहत भारत आए हैं, ये गंभीर मसला है : आरएसएस
रोहिंग्या किसी साजिश के तहत भारत आए हैं, ये गंभीर मसला है : आरएसएस

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन अगले 3 सालों की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। शारदा विहार आवासीय स्कूल में आयोजित हो इस बैठक के बाद  सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने प्रेसवार्ता कर कई अहम जानकारी दी।

गांवों में चुनौतियां ज्यादा, जानकारी कम
मीडिया से बात करते हुए सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि बैठक में अगले 3 साल की कार्ययोजना पर चर्चा हुई है। इसके साथ ही जोशी ने बताया कि गांवों में चुनौतियां ज्यादा होती है और जानकारी कम। इसीलिए RSS का फोकस गांवों पर ज्यादा होगा। उन्होंने जैविक खेती पर जोर देने की भी वकालत की। इसके अलावा उन्होंने अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों पर कहा कि आरोपों को सही मानने का कोई कारण नहीं है। आरोप लगाने वाले पहले कोर्ट जाएं।

होसबोले भी कर चुके है समर्थन
बैठक के पहले ही दिन संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बीजेपी प्रमुख अमित शाह के बेटे जय शाह का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर जय शाह पर आरोप गंभीर हैं तभी जांच हो। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच अवश्य होनी चाहिए, लेकिन पहले आरोप लगाने वाले आरोप साबित तो करें। दत्तात्रेय के इस बयान ने साफ संकेत दे दिए हैं कि संघ अमित शाह के बेटे के पक्ष में है। उन्होंने आगे कहा कि समाज में आज हर मुद्दे पर चर्चा और संवाद की आवश्यकता है। समाज के हर नागरिक को अपनी भावनाएं व्यक्त करनी चाहिए। 

पटाखों पर बैन मामले पर बोले जोशी
दीपावली पर पटाखों पर बैन लगाने के विरोध में भैयाजी जोशी ने कहा सभी पटाखे प्रदूषण फैलाने वाले नहीं होते हैं। यह सही बात है कि प्रदूषण फैलाने पर रोक लगनी चाहिए, लेकिन पटाखे आनंद का विषय हैं। कल कोई यह भी सवाल उठा सकता है कि दीपावली पर दीप जलाने से प्रदूषण होता है। भैया जी जोशी ने कहा कि इस मामले पर एक संतुलित समाधान निकालने की जरूरत है।

रोहिंग्या समर्थकों की पृष्ठभूमि को समझना जरूरी
बैठक के दौरान संघ सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि रोहिंग्या समर्थकों की पृष्ठभूमि को समझना बहुत जरूरी है। जो लोग आए हैं उनमें से कुछ ने यहां आधार कार्ड और मतदाता कार्ड बनवा लिए हैं। इससे जाहिर है कि इस सबके के पीछे उनकी कोई योजना है।

Created On :   14 Oct 2017 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story