- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- लाँक डाउन के बीच बिक रही थी शराब -...
लाँक डाउन के बीच बिक रही थी शराब - ग्राहक बन कलेक्टर ने पकड़ी - विकटगंज स्थित कमरे में मिली 80 पेटी जब्त
डिजिटल डेस्क उमरिया । समय दोपहर 12 बजे। स्थान विकटगंज लाइसेंसी शराब दुकान। बाहर से दरवाजा बजा। भीतर से आवाज आई कौन.. खोलो तो कुछ लेना है। जैसे ही दरवाजा खुला एक कमरा दिखा। चॉबी मांगने पर कर्मचारी कहता है नहीं। जब तोड़ा तो भीतर 80 पेटी शराब रखी हुई थी। चूंकि कफ्र्यू के दौरान शराब बिक्री पर भी प्रतिबंध है। लिहाजा लाइसेंसी दुकानों को सील कर दिया गया था। विकटगंज में बिना सील स्थल पर एक साथ शराब मिलने पर ठेकेदार की काररुतानी कलेक्टर के सामने उजागर हो गई। दरअसल जिला मुख्यालय उमरिया विकटगंज में सरकारी देशी शराब दुकान संचालित है। सील होने के बाद भी अंदर के रास्ते सप्लाई की जा रही थी। लाइसेंसी अरूण प्रताप सिंह द्वारा संचालित दुकानों से अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी। इस संबंध में आबकारी विभाग तक भी जानकारी पहुंची फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया। लिहाजा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तक कफ्र्यू उल्लंघन की बात पहुंचने पर उन्होंने रविवार की दोपहर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खुद ही कस्टमर बनकर पहुंच गए। आबकारी अफसरों को वहीं से फटकार लगाई तथा सीलबंद कार्रवाई के निर्देश दिए।
कफ्र्यु
Created On :   26 April 2021 2:24 PM IST