कोविड के खिलाफ जन आंदोलन 60 टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क एवं उचित दूरी के नियम को अपनाने के लिए की समझाइश

कोविड के खिलाफ जन आंदोलन 60 टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क एवं उचित दूरी के नियम को अपनाने के लिए की समझाइश
कोविड के खिलाफ जन आंदोलन 60 टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क एवं उचित दूरी के नियम को अपनाने के लिए की समझाइश

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 10 अक्टूबर। कोविड के खिलाफ जन आंदोलन में अब जयपुर शहर में बड़ी संख्या में लोग रोजाना जुड़ रहे हैं । मास्क एवं उचित दूरी के नियम को अनिवार्यता के साथ लागू करने के लक्ष्य से प्रारंभ हुए इस अभियान में शनिवार को क़रीब 60 टीमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये। शनिवार को बनी पार्क में कोरोना से बचाव का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया गया। नगर निगम और शिक्षा विभाग की इन 60 टीमों ने विभिन्न इलाकों में जन सामान्य को मास्क लगाने, बार बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और इससे बचने की जरूरी सावधानियों को अपनाने के लिए समझाइश की। सांगानेर ब्लॉक में भी कोरोना जागरूकता के लिए समझाइश और जरूरतमंदों को मास्क वितरण का कार्य किया गया। मालवीय नगर में एक गाड़ी पर माइक द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागृत किया गया सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सिंधी कैंप विद्यालय के स्टाफ और नगर निगम के प्रतिनिधियों ने लोगों को रोककर उनके हाथ धुलवाए और साथ ही बिना मास्क वाले लोगों को मास्क लगाने हेतु हिदायत दी।

Created On :   12 Oct 2020 2:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story