बदमाशों ने खनिज विभाग के सिपाही को पीटा - जब्त रेत का मामला 

The miscreants beat up the soldier of the Department of Minerals - a case of seized sand
बदमाशों ने खनिज विभाग के सिपाही को पीटा - जब्त रेत का मामला 
बदमाशों ने खनिज विभाग के सिपाही को पीटा - जब्त रेत का मामला 

डिजिटल डेस्क उमरिया । जिला मुख्यालय से लगे बड़ेरी गांव में खनिज विभाग के आरक्षक संतोष कुमार दुबे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर कायम की है। आरोप है कि दो नकाबपोश बदमाशों ने संतोष के साथ गाली गलौज की। विवाद करते हुए विरोध पर हाथापाई भी की। 
हालांकि घटनाक्रम को लेकर खनिज विभाग की तरफ से प्रकरण स्पष्ट नहीं किया गया है। खनिज अधिकारी मान सिंह बघेल के साथ ही कलेक्टर इस संबंध में बात करने से बचते नजर आ रहे हैं। टीआई वर्षा पटेल का कहा है पीडि़त पक्ष की शिकायत पर एफआईआर हुई है। मौका मुआयना कर बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी अनुसार बड़ेरी तखतपुर गांव में डेंगहरा नदी के विभिन्न घाटों में छुटभैया रेत चोर अवैध माइनिंग करते हैं। मुखबिर की जानकारी पर पिछले दिन खनिज अमले ने यहां 125 घन मीटर रेत भंडारित पाई थी। जांच में यह अवैध मिली। लिहाजा जब्त करते हुए कार्रवाई की गई।   इसकी देखरेख के लिए संतोष दुबे को तैनात किया गया था। शिकायत अनुसार बुधवारा करीब नौ बजे एक स्कूटी से दो लोग स्थल पर आए थे। भंडारण समीप पहुंचते ही उन्होंने संतोष के साथ कहा सुनी प्रारंभ कर दी। विवाद बढऩे पर हाथ पाई भी की। अचानक हुए हमले में आरक्षक बचने लगा। तब तक दोनों वहां से भाग खड़े हुए। 
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई 
घटना स्थल पर जहां रेत जब्त हुई है वहां शासन द्वारा रेत खदान की स्वीकृति नहीं दी गई है। साफ है कि वहां अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। चूंकि जब्त रेत 15 डंपर के आसपास थी। सूत्रों का कहना है जब्ती के बाद मामले के रफादफा के प्रयास चालू हो गए थे। संभव है इसी बात से विवाद के चलते अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसके पूर्व इंदवार थाना क्षेत्र में पांच डंपर रेत चोरी करते पकड़े गए थे। चंदिया में कैप निर्माण के नाम पर ये लोग अवैध उत्खनन कर रहे थे। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान तरह-तरह की चर्चाएं सुर्खियां बटोरती रहीं।
इनका कहना है
 लिखित आवेदन के आधार पर हमने एफआईआर कर दी है। आवेदक को हाथ व सिर में चोट थी। मेडिकल उपरांत बयान लेकर आरोपियों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। 
वर्षा पटेल टीआई कोतवाली उमरिया

Created On :   15 May 2020 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story