- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- उमरिया: बुजुर्गों की सहायता के लिए...
उमरिया: बुजुर्गों की सहायता के लिए संकल्पित है उमरिया जिले की पुलिस "कहानी सच्ची है" जरूरतमंदों तक संकल्प योजना से पहुंच रही मदद

डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया कोरोना महामारी के आपदा काल की शुरुआत से ही उमरिया पुलिस लगातार गरीबों, असहायों,श्रमिकों, बुजुर्गों तक सहायता पहुंचा रही है। महामारी की शुरुआत के दौरान जारी लाकडाउन में उमरिया पुलिस ने बुजुर्गों के लिए संकल्प योजना आरंभ की थी जो अब भी निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक उमरिया विकास कुमार सहवाल के निर्देशन में संकल्प योजना के तहत थाना मानपुर अंतर्गत लंका टोला,नामदेव मोहल्ला,ग्राम बरबसपुर, ताला, बल्हौड़,चेचरिया, दमना, गोवर्दे, बिजौरी के 16 बुजुर्गों को राशन उपलब्ध करवाया गया। मानपुर के दूरांचल गाँवों में बुजर्गों की सेवा व सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक के स्टेनों देवा माने ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही जिले का पुलिस अमला लगातार बुजुर्गों की सेवा में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि जैसा कि योजना के नाम से ही प्रतीत होता है एक संकल्प बुजुर्गों के नाम के तहत हम आज मुख्यालय से दूर इन बुजुर्गों के पास पहुंचे हैं और इन्हें राशन व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, राशन में चावल, दाल,सोयाबीन की बरी, तेल, नमक,हल्दी पाउडर, मिर्ची पावडर,धनिया पावडर, साबुन जैसी सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई है। उमरिया पुलिस अपने दायित्वों के साथ साथ समाज के हर वर्ग की सहायता और के लिए भी अग्रसर दिखाई देती है। उमरिया पुलिस का रक्तांजली अभियान जिले भर के ऐसे मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है जिन्हें रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है उमरिया पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऐसे तमाम सेवा कार्य,योजनाएं और अभियान चलाए जा रहे हैं जिनसे आम जन मानस और जरूरतमंद तक सहायता पहुँचाई जा सके। मानपुर क्षेत्र के 16 बुजुर्गों तक सहायता पहुंचाने में स्टेनो देवा माने थाना प्रभारी मानपुर एम एल वर्मा उप निरी. भूपेंद्र पन्त की अहम भूमिका रहीं। प्रस्तुतकर्ता गजेंद्र द्विवेदी
Created On :   7 Aug 2020 2:15 PM IST