राजस्थान फाउण्डेशन ‘हम राजस्थानी’ कार्यक्रम में देश-विदेश में बसी राजस्थानी शख्सियतो ं से रूबरू करया जायेगा - आयुक्त

The Rajasthan Foundation Hum Rajasthani program will be introduced in the country and abroad by Rajasthani personalities
राजस्थान फाउण्डेशन ‘हम राजस्थानी’ कार्यक्रम में देश-विदेश में बसी राजस्थानी शख्सियतो ं से रूबरू करया जायेगा - आयुक्त
राजस्थान फाउण्डेशन ‘हम राजस्थानी’ कार्यक्रम में देश-विदेश में बसी राजस्थानी शख्सियतो ं से रूबरू करया जायेगा - आयुक्त

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 7 अक्टूबर। देश-विदेश में बसे राजस्थान की विभूतियों को राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा हम राजस्थानी कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रकाश में लाया जाएगा। राजस्थान फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री धीरज श्रीवास्तव तथा सिम्पली जयपुर की सम्पादक श्रीमती अंशुहर्ष के मध्य इस संबंध में आज बुधवार को एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूरी दुनिया में बसे राजस्थानियों को अपनी मिट्टी तथा अपने गांव से जोड़ने के उद्देश्य से 20 वर्ष पूर्ण देश में पहली बार जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव आयोजित किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से फाउण्डेशन द्वारा कोविड महामारी के दौरान भी तीज महोत्सव तथा चिकित्सकों एवं राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानियों से वर्चुअल वेबनार द्वारा संपर्क सेतु कायम किया गया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हम राजस्थानी कार्यक्रम का उद्देश्य देश-विदेश में बसे ऎसे राजस्थानी सपूतों से परिचय कराना है जिन्होंने अपनी बुद्धि कौशल और मेहनत से सफलता के नये आयाम स्थापित किये है। जिससे युवा पीढी प्रेरणा एवं प्रोत्साहन प्राप्त करेगी। इसकी पहली कडी में मुम्बई में बसे राजस्थानी जनरल आलोकराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से रूबरू करवाया जायेगा।

Created On :   7 Oct 2020 3:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story