हाथियों का उत्पात , फसल कर रहे चौपट - बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पतौर, पनपथा रेंज के आधा दर्जन गांव में दहशत

The rise of elephants, cropping crops - Patour of Bandhavgarh Tiger Reserve, Panic in the village
हाथियों का उत्पात , फसल कर रहे चौपट - बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पतौर, पनपथा रेंज के आधा दर्जन गांव में दहशत
हाथियों का उत्पात , फसल कर रहे चौपट - बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पतौर, पनपथा रेंज के आधा दर्जन गांव में दहशत

डिजिटल डेस्क उमरिया । जंगली हाथियों का दो दल बांधवगढ़ पतौर रेंज के आधा दर्जन गांव में दहशत फैला रहा है। रात में हाथी खेत की फसल को रौंदते हुए पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। पहले कभी कभार इनका मूवमेंट होता था। पिछले एक पखवाड़े से अक्सर रात के अंधेरे में बस्ती तक आ धमकते हैं। चूंकि ये हाथी जंगली है, इसलिए ग्रामीणों में दहशत का आलम है। बता दें कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व का खितौली, पनपथा व पतौर रेंज जंगली हाथियों का ठिकाना बना हुआ है। पिछले दो साल से इनकी आरामगाह यही है। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार रात को बगैहा, सलखनिया, बड़वारी तथा बमेरा गांव में एक दल घुसा था। 15-20 के हाथी समूह में कुछ छोटे बच्चे भी थे। इसके अलावा एक अन्य समूह दो बड़े हाथी का है। ये आदमी को देखते हुए दौड़ाते भी हैं। ग्राम पंचायत डोभा अंतर्गत दर्जनों किसानों की फसल खेतों में चौपट हो चुकी है। ग्राम सलखनिया में ललन सिंह, रामकुमार, देवश्री राय, सुखलाल बैगा आदि के खेत खराब हो रहे हैं।
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
बगैहा गांव निवासी दान सिंह, ददन सिंह, ध्यान सिंह तथा ओमप्रकाश ने बताया उनकी धान फसल व खेत में लगे कटहल, केला, नीबू आदि के पौधों को हाथियों ने जमींदोज कर दिया है। रात में वन विभाग को सूचना दी। फिर भी कोई नहीं आता। दिन में एक गाड़ी चौकसी के लिए भेज दी जाती है। जबकि हाथियों का मूवमेंट रात में होता है। ऐसे में कई बार हाथी गांव में घुस जाते हैं। रोज आने से घरों में दुबके रहते हैं। ग्रामीणों ने पार्क अफसरों से आवासीय क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।
इनका कहना है
यह इलाका जंगली हाथियों के मूवमेंट वाले कारीडोर का है। हमारी टीम पहले ही गांव पहुंचकर ग्रामीणों को आगाह करने में तैनात रहती है। यदि गांव के आसपास इनकी उपस्थिति बढ़ रही है तो हम ग्रामीणों को हर संभव सुरक्षा के प्रयास करेंगे।
सिद्धार्थ गुप्ता, उपसंचालक बीटीआर

Created On :   22 Aug 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story