- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- बांधवगढ़ में आज से वन्यप्राणियों के...
बांधवगढ़ में आज से वन्यप्राणियों के दीदार शुरू - कोरोना काल में पहली बार कोर के तीनों गेट से होगा पर्यटन
डिजिटल डेस्क उमरिया । वन्यजीव प्रेमियों का इंतजार खत्म हो चुका है। गुरूवार को अक्टूबर की पहली सुबह से बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में सफारी प्रारंभ हो गई । कोरोना संक्रमण काल में यह पहला मौका है जब लॉकडाउन के बाद कोर जोन के तीनों गेट खुले हैं। साथ ही पूरी क्षमता के साथ इनमें सैलानियों को प्रवेश दिया जाएगा। कोविड-19 वायरस को लेकर पार्क में सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए हैं। जून माह की भांति बुकिंग काउंटर से लेकर वाहन व पर्यटकों के लिए कोरोना सफारी सुरक्षा नियम जारी रहेंगे। सात माह के दौरान ताला, मगधी व खिलौती के नए शावकों से पर्यटकों के रोमांचित होने की उम्मीद है।
पर्यटन अधिकारी ने बताया नए सत्र में जून माह के दौरान लागू गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। पर्यटक पार्क के अंदर गाड़ी से नीचे नहीं उतरेंगे। सेंटर पाइंट पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। सफारी के लिए अनुमति आयु वर्ग 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक का नहीं रहेगी। इसी तरह वाहन में बैठक व्यवस्था एक ही परिवार के छह व अलग-अलग होने पर चार लोगों को बिठाया जाएगा। एक दिन पूर्व की स्थिति में ऑनलाइन बुकिंग पूर्व की अपेक्षा बेहद धीमी रही। मंगलवार को ताला में पांच, मगधी के लिए एक वाहन सहित कुल 18 पंजीयन हुआ। सामान्य पर्यटन दिनों में ताला, खितौली व मगधी के कोर गेट में सुबह 75 व शाम को 72 गाडिय़ां अंदर जाती हैं। इस लिहाजा से यह संख्या बेहद कम है।
3 बार होगी थर्मल जांच
पंजीयन उपरांत गेट में सफारी के पहले वाहन सेनेटाइज किए जाएंगे। होटल से निकलने के पूर्व, सफारी व इंट्री पाइंट्स में थर्मल चैकिंग होगी। सफारी के दौरान तीन बार यह जांच होगी। लक्षण दिखने पर उसे तत्काल अस्पताल भेजा जाएगा। वाहनों में सीट कवर नहीं रहेगा। पर्यटक को बिना मास्क नहीं जाने दिया जाएगा। पहचान पत्र दूर से दिखाएंगे। गेट में प्रवेश के पूर्व कोरोना संबंधी फार्म भी भराया जाएगा। अंदर थूकने की मनाही रहेगी। खान-पान के पैकेट आदि डस्टबीन की बजाए वाहन में ही रखने होंगे। तीनों द्वार को बीटीआर प्रतिदिन सुबह शाम सेनेटाइज कराएगा।
5 करोड़ से अधिक का नुकसान
पिछले सीजन में मार्च से जून 2019 के बीच 1 लाख 78 हजार 53 पर्यटक बांधवगढ़ आए थे। सर्वाधिक संख्या भारतीयों की 63,086 थी। विदेशी भी 14,967 की संख्या में आए थे। पर्यटन के माध्यम से सरकार को 4 करोड़ 73 हजार 124 रुपए की आय हुई थी। यह सीधा नुकसान पार्क प्रबंधन को वर्ष 2020 में पहुंचा है। 15 दिन जून में जरूर एक गेट ताला का खोला गया था। वहां 15 दिन में 340 वाहनों को प्रवेश मिला। 1450 पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ लिया था। अब नए सीजन में अंतराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने से इसका सीधा प्रतिकूल असर पर्यटन कारोबार पर पड़ता दिख रहा है। होटल, रिसॉर्ट में भी गिनती की संख्या में लोग पहुंचे हैं।
Created On :   1 Oct 2020 3:42 PM IST