देश के नव-निर्माण में समाज का सहयोग जरुरी: सीएम शिवराज सिंह

the society has to collaborate to make new india or state: cm
देश के नव-निर्माण में समाज का सहयोग जरुरी: सीएम शिवराज सिंह
देश के नव-निर्माण में समाज का सहयोग जरुरी: सीएम शिवराज सिंह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश और देश के नव-निर्माण में समाज को सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करना होगा। जब सारे स्वैच्छिक संगठन एकजुट होकर यह प्रयास करेंगे तो प्रदेश और देश निश्चित ही तेजी से बदलेगा। सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जन-अभियान परिषद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया और समारोह में जिला और विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह भी उपस्थित थे।

सीएम शिवराज सिंहने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान अच्छा काम करने वालों को मेडल दिया जाएगा। जन-अभियान परिषद द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट प्रकृति वाले कार्य किए जा रहे हैं। जन-अभियान परिषद द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे स्वैच्छिक संगठनों को एक छत के नीचे लाया गया है। परिषद ने पर्यावरण, नदी संरक्षण, जल संरक्षण, सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जागरूकता, नर्मदा सेवा यात्रा, सिंहस्थ और शिक्षा के प्रसार के लिए काम किया है। राज्य सरकार के सभी महत्वपूर्ण अभियानों में जन-अभियान परिषद का सहयोग रहा है। स्वैच्छिक संगठनों की ताकत से असंभव कार्य को भी पूरा किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा एक मिशन था, यह दूसरी नदियों के लिए भी जारी रहेगा। जबलपुर में आगामी 11 दिसम्बर को नर्मदा सेवा समितियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भारत को सांस्कृतिक रूप से एक करने का काम आदि शंकराचार्य ने किया था। उन्होंने दुनिया को अद्वेत दर्शन दिया था और बताया था कि हर प्राणी में एक ही चेतना है। आदि गुरू शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा ओंकारेश्वर में स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा के लिए हर गाँव से कलश में मिट्टी लाई जाएगी। आदि गुरू एकात्म यात्रा का नेतृत्व संतगण और समाज करेगा। सीएम ने कहा कि यह यात्रा आगामी 19 दिसम्बर से शुरू होगी तथा 22 जनवरी को समाप्त होगी। उन्होंने इस यात्रा में जनअभियान परिषद से सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।

Created On :   27 Nov 2017 11:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story