तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर - तीन लोगों की मौत

The speeding truck collided with the car, three people died in katni
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर - तीन लोगों की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर - तीन लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत जबलपुर-रीवा बायपास मार्ग पर पीरबाबा के समीप आज सुबह दस बजे के लगभग अंधाधुंध रफ्तार ट्रक व तेज रफ्तार कार के बीच हुई भीषण भिड़ंत में कार सवार एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग रीवा निवासी थे, जो कार में सवार होकर जबलपुर होते हुए भोपाल जा रहे थे। 

रीवा से भोपाल जा रहा था परिवार 
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और सबसे पहले गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसको गहन उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्घ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना के संबंध में माधवनगर थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि रीवा निवासी एवं रीवा के शिक्षा विभाग में पदस्थ 47 वर्षीय अनिल पिता दिनेश मिश्रा आज सुबह कार क्रमांक एम.पी.04सीजी-2284 में अपनी 40 वर्षीय पत्नी जया मिश्रा, 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक मिश्रा व अपने साले के 17 वर्षीय पुत्र जयराज के साथ किसी कार्यवश जबलपुर होते हुए भोपाल जा रहे थे।

उसी दौरान जबलपुर-रीवा बायपास मार्ग पर तेज रफ्तार कार की सीधी भिड़ंत विपरीत दिशा से दानवी रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक से हो गई। जिसके कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार जया मिश्रा, अभिषेक मिश्रा व जयराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अनिल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। 

गंभीर रूप से घायल जबलपुर रेफर 
दुर्घटना की जानकारी लगते ही माधवनगर थाना प्रभारी मंजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और सबसे पहले गंभीर रूप से घायल अनिल मिश्रा को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद अनिल मिश्रा को गहन उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया। उधर दुर्घटनास्थल में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद जया मिश्रा, अभिषेक मिश्रा व जयराज के शवों को भी अपने अधिकार में लेकर उन्हे परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया और दुर्घटना की सूचना रीवा पुलिस के माध्यम से मिश्रा परिवार तक पहुंचाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवपरीक्षण के लिए परिजनों के कटनी पहुंचने का इंतजार कर रही थी।

 

Created On :   2 May 2018 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story