- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- गंदगी से पटी पड़ी हैं कटनी की ...
गंदगी से पटी पड़ी हैं कटनी की सड़कें, भुगतान को लेकर खींचतान जारी
डिजिटल डेस्क कटनी । एमएसडब्ल्यू से जुड़े 180 सफाई कर्मी लगातार हड़ताल पर रहे। पिछले दो माह से वेतन न मिलने से परेशान सफाई कामगारों द्वारा चल रही हड़ताल जारी रही। शहर के प्रमुख चौराहों सहित गली मोहल्लों में भी जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर देखे गए। चार दिन से सफाई न होने से कचरे के ढेरों पर मवेशियों और आवारा सुअरों की धमाचौकड़ी से गंदगी का आलम फैला रहा। वहीं वातावरण भी प्रदूषित है। एमएसडब्ल्यू सूत्रों की मानें तो सोमवार को निगम प्रशासन और एमएसडब्ल्यू के बीच इस हड़ताल संबंधी मामले को लेकर बैठक भी की गई है।
भुगतान को लेकर खींचतान
शहर की सफाई व्यवस्था ठप होने को लेकर प्राइवेट सफाई कर्मी दो माह से ठेकेदार द्वारा वेतन न दिए जाने की बात पर हड़ताल पर हैं। वहीं ठेकेदार द्वारा नगर निगम प्रशासन पर 8 माह से भुगतान लंबित होने की बात बताई गई है। वेतन न मिलने से सफाई कर्मी निगम के जिम्मेदारों सहित एमएसडब्ल्यू के हैदराबाद कार्याल्य तक संपर्क बनाए हुए हैं। सोमवार को भी ठेकेदार और मेयर के बीच बैठक हुई जिसमें शीघ्र ही भुगतान का आश्वासन अनुबंधित फर्म को मिला है। इसी तरह अनुबंधित फर्म द्वारा मंगलवार तक कर्मचारियों को भुगतान करने के प्रयास की बात कही गई है।
पूरा शहर प्रभावित
शहर की सफाई व्यवस्था 4 दिनों से ठप पड़ी है। शहरी क्षेत्रों में निगम की सफाई व्यवस्था नाकाफी है। शहर के 45 वार्डों में रहने वाले दो लाख इक्कीस हजार आठ सौ पचहत्तर नागरिक प्रभावित हैं। शहरी क्षेत्र के निवासियों के अनुसार रोजाना सुबह शाम कचरा गाड़ी आती थी जो 4 दिन से नहीं आ रही है। लोगों द्वारा मजबूरी में जगह-जगह रखे कंटेनरों सहित गली कालोनी के नुक्कड़ों पर कचरा डाला जा रहा है। कचरे के उठान न होने और कचरे की सड़ांध से वातावरण भी बेहद प्रदूषित हो रहा है। नागरिकों द्वारा स्वच्छता मिशन के रोजाना होने वाले दावों के साथ इस तरह की अव्यवस्था समझ से परे है।
45 गाडिय़ां और 180 कर्मी हैं मैदान में
शहर की सफाई व्यवस्था के लिए अनुबंधित फर्म एमएसडब्ल्यू के अनुसार शहर के 45 वार्डों में एमएसडब्ल्यू के 180 सफाई कर्मी कार्य करते हैं। सुपठ्र कार्य मेें घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए 40 छोटी गाडिय़ां एवं 5 बड़ी गाडिय़ां रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्य संपादित करती है। विगत मई माह से निगम द्वारा अनुबंधित कार्य का भुगतान न होने से सभी कर्मियों का वेतन नवंबर-दिसंबर माह का बाकी है। एमएसएडब्ल्यू की मानें मंगलवार तक उनके द्वारा पैसों का इंतजाम कर कर्मियों को भुगतान के प्रयास जारी है। इसी तरह निगम प्रशासन द्वारा भी अनुबंधित फर्म को भुगतान का आश्वासन मिला है। शहरवासियों को अब सफाई व्यवस्था दुरूस्त होने का इंतजार है।
बाइक से घूमे महापौर
बदहाल स्थिति का जायजा लेने के लिए महापौर शशांक श्रीवास्तव सोमवार को मोटर साइकल से शहर का भ्रमण किया। जिन स्थानों पर अधिक कचरा जमा था। उन स्थानों से कूड़ा हटाने के लिए नगर निगम अमले को निर्देश दिया। इसके बावजूद शहर के अनेक स्थानों पर कई टन कचरा जमा रहा।
इनका कहना है
शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। इस संबंध में बैठक भी की गई है। नागरिकों को होने वाली परेशानी जल्द दूर की जाएगी।
- शशांक श्रीवास्तव, महपौर
Created On :   9 Jan 2018 1:53 PM IST