- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- साईकिल से परीक्षा देने जा रहे छात्र...
साईकिल से परीक्षा देने जा रहे छात्र को बस ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
डजिटल डेस्क कटनी। बरही थाना क्षेत्र के पिपरिया कला में एक बस ने परीक्षा देने जा रहे दसवीं के छात्र शिवम बर्मन पिता नारायण बर्मन (15) को रौंद दिया। जिससे छात्र की स्थल पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 8.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार शिवम साइकिल से परीक्षा देने घर से निकला, उसे क्या पता था कि यह उसका आखरी सफर होगा। जैसे ही बस स्टेंड पहुंचा विजयप्रकाश सर्विस की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0608 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का जानकारी लगते ही माता-पिता दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक उनका शिवम इतनी दूर जा चुका था जहां से वापस लौटना संभव नहीं है। मानो वह बस यमराज बनकर उसका इंतजार कर रही थी। बताया गया है कि बस कटनी की ओर जा रही थी और सामने की ओर से साइकिल से शिवम परीक्षा केन्द्र की ओर जा रहा था। परीक्षा केन्द्र पहुंचने के पहले ही यह हादसा हो गया। इस हादसे से लोगों मेंं भारी आक्रोश था। सूृचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल बरही भेजा एवं बस को जब्त कर थाने में खड़ा कराया।
कुटेश्वर माइंस में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त- कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटेश्वर माईंस में महिला माली बाई (38) पत्नी स्व. राजू कोल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गैरतलाई दफाई निवासी माली बाई 9 मार्च को बकरी चराने गई थी। बकरियां शाम को घर पहुंच गई लेकिन वह नहीं लौटी। रविवार की शाम को महिला का शव कुटेश्वर माइंस में तैरते देखा गया। महिला के पति की 12 साल पहले मौत हो गई थी और वह वर्तमान में अपने पिता लाला कोल के घर में पांच नम्बर दफाई गैरतलाई में रहती थी। पुलिस ने बताया कि शव की जानकारी मिलने पर एसएफएल टीम को भी बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला 9 मार्च को बकरी चराने निकली थी। उसके बाद उसका कोई अतापता नहीं चला था। दो दिन के बाद भी परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी थी। 11 मार्च को अज्ञात महिला के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों ने महिला की शिनाख्त की थी।
Created On :   13 March 2018 1:40 PM IST