- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- आधी रात को गिरा छात्रावास भवन का...
आधी रात को गिरा छात्रावास भवन का छज्जा, घटिया निर्माण की पोल खुली
डिजिटल डेस्क, कटनी। बरही मुख्यालय के नव निर्मित आईटीआई भवन और छात्रावास में अध्ययनरत 63 विद्यार्थी की सुरक्षा में धांधली किए जाने को लेकर स्टाफ और सभी बच्चे दहशत में हैं। पिछली दरम्यानी रात नौ करोड़ रुपए की लागत से तैयार छात्रावास भवन की खिड़की का छज्जा गिर गया। सुबह जब छात्रावास अधीक्षक ने खिड़की का हाल देखा तो आनन-फानन में इसकी लिखित शिकायत पीआईयू से की। जिसमें सुधार कार्य कराने की मांग के साथ अधीक्षक ने यह कहा है कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना से कोई विद्यार्थी प्रभावित होता है, तो इसकी जिम्मेदारी अधीक्षक की नहीं होगी। अधीक्षक के पत्र के बाद अब निर्माण एजेंसी के अधिकारी भी सख्ती में दिखाई दे रहे हैं।
वर्षगांठ के पहले ही खुली पोल
करोड़ों रुपए की लागत से बना भवन अपना वर्षगांठ भी नहीं मना पाया कि उसके पहले ही गुणवत्ता की पोल खिड़की के गिरे छज्जे ने खोलकर रख दी। आईटीआई भवन आौर बालक छात्रावास के लिए तकनीकी स्वीकृति की राशि 898.73 लाख करते हुए 4 जनवरी 2016 को कार्यादेश पीआईयू ने ठेकेदार को दे दिया था। भवन का काम सोलह माह में पूरा करना था। जिस समय भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उसी समय ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को कटघरे में खड़े किए थे। इसके बावजूद भवन की गुणवत्ता नहीं सुधारी गई।
63 विद्यार्थियों पर आफत
आईटीआई में वर्तमान समय में 63 विद्यार्थियों के ऊपर अनदेखी का आफत मंडरा रहा है। यहां पर 54 बालक के साथ 9 बालिकाएं इलेक्ट्रिक, फिटर और सोलर इलैक्ट्रिक्ल में अध्ययनरत कर रहे हैं, लेकिन आधी रात को छज्जा गिर जाने से स्टाफ और विद्यार्थी भयभीत हैं। इसकी जानकारी जैसे ही अभिभावकों को लगी। वे भी कुछ समय के लिए आशंकित दिखाई दिए। गनीमत रही कि यह छज्जा उस समय गिरा। जब यहां पर विद्यार्थी उपस्थित नहीं थे।
वार्डन की नहीं होगी जिम्मेदारी
इस घटना के बाद वार्डन ने भी यह कहकर हाथ खड़े कर दिए हैं कि यदि दोबारा इस तरह से कोई खिड़की, छज्जा या भवन का अन्य भाग गिरता है और विद्यार्थी प्रभावित होते हैं, तो उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। बालक छात्रावास के अधीक्षक के पत्र के बाद पीआईयू के अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं। अधिकारियों से जब बात की गई, तो सुरक्षा को लेकर वे बचते हुए नजर आए।
इनका कहना है
बरही आईटीआई में खिड़की का छज्जा गिरा है। इसकी जानकारी अधीक्षक द्वारा दी गई है। यहां पर ठेकेदार को सीट लगाया जाना था, लेकिन उसने छज्जा लगाया है। सुधार कार्य कराया जाएगा।
डी.के.मिश्रा, परियोजना यंत्री
Created On :   3 April 2019 2:34 PM IST