- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- शावकों के साथ बाघिन अरहर के खेत...
शावकों के साथ बाघिन अरहर के खेत में डटी,
डिजिटल डेस्क कटनी। विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बरेहटा के समीप गोइंद्रा हार में राहर के खेत में दो शावकों के साथ बाघिन के दिखने से ग्रमीणों में दहशत है। बाघिन के गांव के समीप पहुचने की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम गोइंद्रा में बाघिन की निगरानी कर रही है। ऐसा अनुमान है कि यह बरही के पिपरिया वाली बाघिन हो सकती है, जिसका एक शावक कुआं में गिर गया था। बाघिन के शिकार की तलाश में इस क्षेत्र में आने के कयास लगाए जा रहे हैं, जबकि एक नर बाघ का पिछले 15 दिन से मूवमेंट है, जिसने घुघरी में हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया था।
बाघ का खौफ -शाम होते ही दुबक जाते हैं लोग
विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र के घुघरी गांव में बाघ की दहशत तीसरे दिन भी बरकरार रही। शाम होने के साथ ही घरों में ग्रामीण दुबक जाते हैं। बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया। ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाईश दी कि कोई भी ग्रामीण अके ले जंगल की तरफ न जाएं। गांव-गांव डुग्गी भी पिटवाई गई है।
मंडरा रहा खतरा
महिला का शिकार किए जाने के बाद वन विभाग को यह भी आशंका है कि ग्रामीण कहीं बदले की कार्यवाही को लेकर किसी वन्य प्राणी को नुकसान न पहुंचा दें। इसके लिए वन समिति के सदस्यों को भी तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों के बीच वन समिति के सदस्यों को भेजकर समझाईश देने का काम चलाया जा रहा है।
तो बच जाती जान
इस दौरान ग्रामीणों ने वन अफसरों के सामने विरोध भी जताया। ग्रामीणों का कहना रहा कि यदि समय रहते बाघ पर काबू पा लिया जाता तो इस तरह की घटना घटित नहीं होती। पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र मेें बाघ की आहट रही। इसके बावजूद बाघ को जंगल की तरफ खदेडऩे के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई। जिसका परिणाम यह रहा कि एक महिला को जान गंवानी पड़ी।
पहाड़ी पर पहुंचे अधिकारी
बाघ का पता लगाने के लिए घुघरी के उसी पहाड़ी में वन विभाग का दल बुधवार को पहुंचा। जहां पर बाघ ने महिला का शिकार किया था। पहाड़ी होने के कारण यहां पर बाघ के पदचिन्ह नहंी मिले। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि बाघ जंगल की तरफ लौट गया होगा।
इनका कहना है
बाघ की सर्चिंग लगातार की जा रही है। बुधवार को गांव-गांव वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के बीच पहुंचे। गांव-गांव डुग्गी पिटावते हुए जानकारी दी गई है। अधिकारी पूरे क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए हैं।
- वी.एस.चौहान, रेंजर वन परिक्षेत्र वि.गढ़
Created On :   6 Feb 2020 3:00 PM IST