पेड़ से टकराई  बेलगाम कार , मौके पर युवक ने तोड़ा दम

The unruly car collided with the tree, the young man died on the spot
 पेड़ से टकराई  बेलगाम कार , मौके पर युवक ने तोड़ा दम
 पेड़ से टकराई  बेलगाम कार , मौके पर युवक ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क कटनी । इंदिरा नगर की तरफ  से अपने घर की ओर लौट रहा युवक पन्ना तिराहे के समीप हादसे का शिकार हो गया। घातक छोटे आने के कारण कार सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मुताबिक शहर के आदर्श कॉलोनी निवासी अभिनव पिता भरत सोनी उम्र 25 वर्ष कार पर सवार होकर मंगलवार को कहीं घूमने के लिए निकला था। जब युवक कुठला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर की तरफ  से शहर स्थित अपने निवास की ओर वापस जा रहा था तभी पन्ना तिराहे के पास कार
बेलगाम होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक का शव परीक्षण कराने उपरांत पुलिस ने मर्द प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Created On :   13 March 2020 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story