जयपुर: राज्य का माह अगस्त-2020 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 333.06 रहा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जयपुर: राज्य का माह अगस्त-2020 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 333.06 रहा

डिजिटल डेस्क, जयपुर।, 8 अक्टूबर। राज्य का माह अगस्त, 2020 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000=100) पर 333.06 रहा। माह अगस्त, 2020 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 329.30, ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 527.25 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 272.30 रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक सूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फिति की वार्षिक दर (अगस्त, 2019) 5.84 प्रतिशत रही है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार माह अगस्त, 2020 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 2.33 प्रतिशत की वृद्धि हो कर 329.30 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के अन्र्तगत कृषि समूह सूचकांक में 2.45 प्रतिशत की वृद्धि रही, जिसका मुख्य कारण कृषि वस्तुओं के उप समूह के खाद्य समूह सूचकांक में 2.16 प्रतिशत तथा अखाद्य पदार्थ समूह सूचकांक में 3.03 प्रतिशत की वृद्धि होना रहा है। आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में वृद्धि का मुख्य कारण दलहन (4.99 प्रतिशत), फलों (41.16 प्रतिशत), सब्जियों (18.90 प्रतिशत), मसालों (5.68 प्रतिशत), तिलहन (4.41 प्रतिशत) एवं अल्य अखाद्य वस्तुओं (4.02 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि होना रहा हैं। उन्होंने बताया कि खनिज उप समूह के अन्तर्गत आलोच्य माह में 1.51 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित हुई जिसमें सीसा (5.37 प्रतिशत), चांदी (19.07 प्रतिशत) एवं जिंक (9.98 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि प्रदर्शित हुई है। प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक में वार्षिक आधार पर अगस्त, 2019 की तुलना में 2.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ईधन, शक्ति, प्रकाश, एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह अगस्त, 2020 में गत माह के सूचकांक 524.26 की तुलना में 0.57 प्रतिशत की वृद्धि हो कर 527.25 हो गया है। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में वृद्धि का प्रमुख कारण पैट्रोल डीजल व रसोई गैस समूह में (0.98 प्रतिशत ) वृद्धि रहना रहा है। वार्षिक आधार पर अगस्त, 2019 की तुलना में ईंधन, शक्ति , प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह में 13.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह अगस्त, 2020 में गत माह का सूचकांक 271.67 की तुलना में 0.23 प्रतिशत बढ़ कर 272.30 रहा। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में वृद्धि का मुख्यतः कारण खाद्य उत्पाद(0.31 प्रतिशत ), केमिकल(0.29 प्रतिशत ), गैर धातु एवं खनिज (0.58 प्रतिशत ), आधारभूत कीमती एवं लोह धातुओं(0.07 प्रतिशत ) एवं सामान्य मशीनरी(0.07 प्रतिशत ) की कीमतों में वृद्धि होना रहा है। वार्षिक आधार पर अगस्त, 2019 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह में 4.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Created On :   8 Oct 2020 2:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story