इलाज करा कर लौटे युवक ने लगाई फांसी - सडक़ दुर्घटना में घायल होने के बाद से खराब थी दिमागी हालत

The young man returned from treatment after being hanged - mental condition was bad since injured in road accident
इलाज करा कर लौटे युवक ने लगाई फांसी - सडक़ दुर्घटना में घायल होने के बाद से खराब थी दिमागी हालत
इलाज करा कर लौटे युवक ने लगाई फांसी - सडक़ दुर्घटना में घायल होने के बाद से खराब थी दिमागी हालत

 डिजिटल डेस्क कटनी । एक माह पूर्व सडक़ दुर्घटना में घायल हुए युवक का उपचार कराने के बाद अपने घर लौटे युवक ने फंदे पर झूलकर जीवनलीला का अंत कर लिया। जानकारी के मुताबिक रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हरद्वारा के खिरवा गांव निवासी अमित कुमार लोधी पिता धनीराम लोधी (22) ने शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात अपने ही कमरे में फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रीठी पुलिस घटना स्थल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई पूरी की। एसआई विनोद कांत सिंह, आरक्षक राजाराम तिवारी ने बताया कि 30 नवंबर को मृतक अमित लोधी एक सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कराने के बाद परिजन उसे वापस घर लेकर आए थे। दुर्घटना का शिकार होने के बाद युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। घटना दिनांक जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे तभी युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मृतक का शवपरीक्षण कराने उपरंात मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। इसी प्रकार एक अन्य घटना में बरही थानांतर्गत ग्राम गैरतलाई के साईं कालोनी निवासी सोनू कोल पिता रमेश कोल (20) ने अज्ञात कारणों से तंग आकर फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।
 

Created On :   4 Jan 2021 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story