एक तरफा प्रेम में सिर फिरे युवक ने युवती के मंगेतर का घोंटा था गला

एक तरफा प्रेम  में सिर फिरे युवक ने युवती के मंगेतर का घोंटा था गला
एक तरफा प्रेम में सिर फिरे युवक ने युवती के मंगेतर का घोंटा था गला

तीन दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी साजिश, पहले शराब पिलाया, फिर पोल में रस्सी से लटका दिया
डिजिटल डेस्क  कटनी/बाकल ।
एक तरफा प्रेम में सिरफिरे युवक ने युवती के मंगेतर को मौत के घाट उतार दिया। मामला बाकल थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव का है। यहां पर 30 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने बिजली के पोल पर बाईस वर्षीय युवक संदीप उर्फ शैलेन्द्र पिता सीताराम लोधी का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि युवक की पहले आरोपियों ने हत्या की। इसके बाद मामले को गुमराह करने के लिए पोल पर रस्सी से लटका दिया। विवेचना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला कायम किया गया और कारणों का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया। तीसरे दिन ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सुजीत लोधी, रत्नेश लोधी, भानू उर्फ बल्लू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
दस दिन पहले हुई थी सगाई
मृतक की सगाई एक अन्य गांव की लडक़ी के साथ हत्या के करीब दस दिन पहले 21 मार्च को हुई थी। यह सगाई सिरफिरे युवक को रास नहीं आया और उसने संदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसमें आरोपी सुजीत लोधी ने अपने तीन दोस्तों की मदद ली। योजना के तहत रत्नेश लोधी ने संदीप को शराब पार्टी देने के लिए फोन पर बुलाया। इसके बाद तीनों युवक संदीप को आंगनबाड़ी के पास ले जाकर मृतक को अत्याधिक मात्रा में शराब पिला दिए। नशे में जब मृतक पूरी तरह से गिरफ्त में आ गया तो तीनों ने मिलकर पहले रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी, फिर हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए बिजली पोल पर उसी रस्सी से मृतक को लटका दिया। टीम में शामिल एसडीओपी शालिनी  परस्ते, निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बडग़ैया सहित शामिल अन्य लोगों को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
 

Created On :   3 April 2021 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story