- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा पहुंचा...
अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा पहुंचा मां के पास, आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क, अकोला/बुलढाणा। नाटकीय ढंग से खामगांव के उपजिला सामान्य अस्पताल से हुए बच्चे के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जिसके बाद अब बच्चा अपनी मां के पास पूरी तरह सुरक्षित है। जिसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक शशिकुमार मीणा ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में 3 महिलाओं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। मीणा के मुताबिक नांदूरा तहसील के वडनेर भोलजी निवासी सुमैय्या परवीन अतीक खान ने 23 सितंबर को खामगांव उपजिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
27 सितंबर की रात एक बुरखाधारी महिला ने बच्चे का अपहरण कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज में महिला के इंडिका कार से फरार होने के बीत सामने आई थी। स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक मोहन केदारे ने सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाली कार के नंबर का पता लगाया। जांच में कार औरंगाबाद की होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने मामले की कड़िया जोड़ीं, पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई।
Created On :   2 Oct 2017 5:18 PM GMT