पुलिसवालों के घरों पर चोरों ने किया हाथ साफ - पुलिस लाइन में एक साथ टूटे तीन मकानों के ताले

Thieves clean hands on policemens houses - locks of three houses broken together in police line
पुलिसवालों के घरों पर चोरों ने किया हाथ साफ - पुलिस लाइन में एक साथ टूटे तीन मकानों के ताले
पुलिसवालों के घरों पर चोरों ने किया हाथ साफ - पुलिस लाइन में एक साथ टूटे तीन मकानों के ताले

डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में अपराधियों के बीच खाकी का खौफ  पूरी तरह से समाप्त हो चुका है, इसका प्रमाण देेते हुए बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के मकानों को अपना निशाना बनाया और नगदी, जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। माधवनगर थाना परिसर स्थित पुलिस कालोनी में 21-22 की दरम्यिानी रात चोरों ने धावा बोला और पुलिस कर्मियों के तीन सूने आवासों का ताला तोडकऱ लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए।
चोरों की पतासाजी में जुटी पुलिस 

कालोनी में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों जब अपने पड़ोस के तीन मकानों के ताले टूटे देखा तो तत्काल सूचना थाने में दी। खबर मिलने बाद पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है। इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता की जान माल की सुरक्षा करने वाली पुलिस के घर ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगना तो लाजिमी ही है।
सूने मकानों को बनाया निशाना
पुलिस आवासों में चोरी की सूचना सुबह लगते ही बाद खोजी कुत्ते और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चोरों का सुराग
लगाने की कवायद में जुटी रही। जानकारी के मुताबिक माधवनगर थाना भवन के ठीक बाजू से लगी पुलिस कालोनी में सहायक उपनिरीक्षक प्राची तिवारी, आरक्षक पंकज त्रिपाठी व दिवंगत आरक्षक विनय जैन के सूने मकानों का ताला तोडकऱ बदमाशों ने हाथ साफ किया।
 

Created On :   23 Dec 2019 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story