- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- महिला उपनिरीक्षक के घर में चोरों का...
महिला उपनिरीक्षक के घर में चोरों का धावा -पेंट की जेब से पार किए 15 हजार रुपये
डिजिटल डेस्क कटनी । जिले भर में चोरी की वारदातें पूरे इजाफे पर हैं। दुकानों, मकानों को चोर अपना निशाना तो बना ही रहे हैं लेकिन जनता की जानमाल की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के घरों को भी बदमाश नहीं बख्स रहे। पिछले वर्ष तीन पुलिस आवासों में चोरों ने हाथ साफ किया था और एक बार फिर पुलिस लाइन स्थित पुलिस उपनिरीक्षक के आवास में घुसकर चोरों ने नगदी रुपए पार दिए। जब पुलिस के घर ही सुरक्षित नहीं तो भला आम जनता की नींद उडऩा तो लाजिमी ही है। जानकारी अनुसार झिंझरी चौकी अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में परिवार के साथ निवासरत स्लीमनाबाद में पदस्थ उपनिरीक्षक रश्मि सोनकर के घर को चोरों ने निशाना बनाया। 29-30 अगस्त की दरम्यिानी रात जब उपनिरीक्षक अपने परिवार के साथ नींद में सो रही थीं तभी पीछे की खिड़की का राड निकालकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और उपनिरीक्षक की पैंट की जेब में रखे 15 हजार रुपए नगदी लेकर चंपत हो गए। हालाकि नगद के अलावा और कुछ मशरूका नहीं ले जा सकते लेकिन घर का सामान अस्त व्यस्त कर दिया। जब उपनिरीक्षक की नींद खुली तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी लगी झिंझरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन में कहीं भी सीसी टीव्ही कैमरे नहीं लगाए गए हैं।
Created On :   1 Sept 2020 3:33 PM IST