मास्क को मोबाइल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण समझें, मास्क के बिना घर से बाहर नहीं निकलें - ऊर्जा मंत्री
डिजिटल डेस्क, जयपुर।, 07 अक्टूबर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री तथा हनुमानगढ जिला प्रभारी डॉ.बी.डी. कल्ला ने कहा कि मास्क को मोबाइल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण समझे। जब हम घर से बाहर बिना मोबाइल के नही निकलते हैं तो हमे अब मास्क के बिना तो घर से बाहर जाना ही नहीं है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है लिहाजा कोरोना से बचाव का मास्क ही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। डॉ. बी. डी. कल्ला बुधवार को हनुमानगढ के जिला परिषद कार्यालय में कोरोना प्रबंधन, जागरूकता एवं उपायों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। डॉ कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नो मास्क, नो एंट्री की थीम पर जन आंदोलन की शुरूआत पूरे राजस्थान में की है। एक करोड़ मास्क पूरे राजस्थान में बांटे गए हैं। अब कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए चार सप्ताह मास्क पहनना बहुत जरूरी है। तभी हम इस महामारी को नियंत्रित कर पाएंगे। साथ ही उन्होने सभी दुकानदारों से भी आह्वान किया कि वे दुकान के कांउटर पर 10-20 मास्क हमेशा रखें ताकि कोई ग्राहक बिना मास्क आए तो उसे मास्क पहनाएं, फिर उसे एंट्री दें। सभी सरकारी व प्राइवेट कार्यालय भी ऎसा ही करें मास्क को लेकर हमें सभी लोगों को समझाना है। समझाने पर भी कोई मास्क नहीं लगाए तो आखिर में 200 रूपए जुर्माना लगाना है। हनुमानगढ जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना रोकथाम के इस जन आंदोलन में सभी लोगों को टीम की भावना स्प्रीट से कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि अब जिले में घर-घर जाकर नो मास्ट, नो एंंट्री के स्टीकर नगरीय निकायों के जरिए लगाए जाएंगे। सभी ब्लॉक में सभी एसडीएम, बीडीओ और तहसीदारों को भी 31 अक्टूबर तक इस अभियान को अच्छे से चलाने के निर्देश दिए। डॉ. कल्ला ने सभी लोगों से आह्वान किया कि सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं। अस्पताल समेत सभी घरों में भी लोग सफाई का विशेष ध्यान रखें।साबुन से हाथ धोएं। आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि जिले हनुमानगढ में करीब सप्ताह भर के अंदर जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट लैब शुरू हो जाएगी। प्रतिदिन करीब 500 टेस्ट यहां किए जा सकेंगे। लैब में माइक्रोबॉयोजोसिस्ट की नियुक्ति शीघ्र ही करवाई जाएगी। समीक्षा बैठक में डॉ कल्ला ने कहा कि हनमानगढ़ में दूसरे जिलों की तुलना में कम कोरोना पॉजिटव केस आए हैं। यहां जिला कलक्टर के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की ओर से अच्छा कार्य किया गया है। साथ ही कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक होकर चले गए हैं उनके मोबाइल नंबर और पता भी चिकित्सा विभाग के पास हो ताकि प्लाज्मा इत्यादि की जरूरत पड़ने पर उन लोगों से प्लाज्मा डोनेट करवाया जा सके। जिला प्रभारी सचिव श्री हेमंत गेरा ने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी करीब 80 फीसदी लोगों में कुछ ना कुछ दिक्कत होने की बातें सामने आ रही है। कई लोगों में हार्ट, लीवर, किडनी इत्यादि में खराबी होने, शुगर हो जाने समेत कई तरह के साइड इफैक्ट की भी खबरें आ रही है। लिहाजा जो भी व्यक्ति कोरोना से ठीक हो गया है,उसके ब्लड की जांच हो, उसकी भी पूरी रिपोटिर्ंग हो। ताकि लोग कोरोना से सतर्क रहें। बैठक में हनुमानगढ़ विधायक श्री चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि जब तक हम कोरोना से ठीक होने के बाद भी उनमें होने वाले साइड इफैक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं करेंगे तब तक लोग कोरोना के प्रति सजग नहीं होंगे। चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर हनुमानगढ़ जिला पूरे राजस्थान में अव्वल नंबर पर रहा। बैठक में नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने कहा कि लॉकडाउन के समय में जिले में मुख्यमंत्री के आह्वान कोई भूखा ना सोए को अक्षरश पालना करवाई गई। सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिले भर में हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया। अब मास्क को लेकर सब एकजुट होकर इसके प्रचार प्रसार में लगे हैं। पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, संगरिया विधायक श्री गुरदीप शाहपीणी और भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही कोरोना रोकथाम के लिए सरकार के नो मास्क, नो एंट्री की पालना अपने क्षेत्र में सभी से करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में इससे पहले जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कोरोना को लेकर जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि हनुमानगढ जिले में अब तक कुल 1366 कोरोना पॉजिटव मरीज आए हैं। जिनमें से 8 की मृत्यु हुई है।
Created On :   8 Oct 2020 2:04 PM IST