- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- ऑनलाइन ठगी के तीन मामले, लाखों रुपए...
ऑनलाइन ठगी के तीन मामले, लाखों रुपए उड़ाए
डिजिटल डेस्क, वर्धा। देवली परिसर में अज्ञात नंबर से आए फोन में बुक किया गैस सिलेंडर तुरंत देने की बात करकर युवक को हजारों रुपए से ठग लिया। मामला शनिवार को सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर देवली पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 420 भादंवि की सहधारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है। गौल, गोल्हर ले-आउट देवली निवासी फरियादी मनोज शेषराव नागपुरे खेती का कार्य करता है। फरियादी द्वारा बुक किया गया सिलेंडर नहीं मिलने से 17 अगस्त को उसके मोबाइल से गूगल की सहायता से कस्टमर केयर को फोन किया था। उसी दिन कुछ मिनटों के बाद फरियादी को अज्ञात मोबाइल क्रमांक से फोन आया। जिसमें अज्ञात युवक द्वारा बुक किया सिलेंडर तुरंत देने की बात कही। जिसके चलते फरियादी ने अज्ञात मोबाइल नंबर से आए फोन की बातों में आकर आरोपी के द्वारा बताया गया कार्य किया। जिसके पश्चात फरियादी के बैंक खाते से कुल 71 हजार 495 रुपए 9 बार में ऑनलाइन ट्रांजक्शन कर निकाल लिए। ऐनी डिस्क ऍप के माध्यम से बैंक खाते से पैसे गायब : अज्ञात मोबाइल क्रमांक धारक द्वारा युवक को ऐनी डिस्क एॅप स्वयं के मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए कहा गया। उसके पश्चात उसमें सेटिंग करने का बताकर ऐनी डिस्क ऍप के माध्यम से युवक के बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए।
दो बार में निकाले 99 हजार 421 रुपए
उधर यवतमाल में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर पुलिस थाना क्षेत्र के सुरभी नगर, पिंपलगांव मार्ग पर 20 अगस्त की शाम उजागर हुआ। सुरभी नगर, पिंपलगांव मार्ग निवासी अमित हरीदास जाधव को 28 जुलाई की दोपहर 12.30 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। आरोपी ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर से बात करने का हवाला दिया और क्रेडिट कार्ड बंद करने को लेकर बैंक में आवेदन देने के संदर्भ में फोन करने की बात कही। जिसके बाद शिकायतकर्ता को क्विक सपोर्ट ऍप डाउनलोड करने की बात कहकर उसने जानकारी भरने को कहा। शिकायतकर्ता ने उक्त एॅप पर जानकारी भरते ही उसके खाते से आरोपी ने दो बार में 99 हजार 421 रुपए निकाल लिए। कुछ दिन बाद यह बात पता चलते ही शिकायतकर्ता को ऑनलाइन ठगी होने का एहसास हुआ। जिससे अमित जाधव ने 20 अगस्त की रात यवतमाल शहर थाने पहुंचकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 419, आईटी एक्ट की सह धारा 66 (ड) के तहत अपराध दर्ज किया है।
Created On :   22 Aug 2022 7:17 PM IST