तीन साल पहले मृत साले का नाम भी मस्टर में दर्ज -ग्राम पंचायत निमास में सरपंच का कारनामा

Three years ago the name of the dead brother was also recorded in the muster - the act of sarpanch
तीन साल पहले मृत साले का नाम भी मस्टर में दर्ज -ग्राम पंचायत निमास में सरपंच का कारनामा
तीन साल पहले मृत साले का नाम भी मस्टर में दर्ज -ग्राम पंचायत निमास में सरपंच का कारनामा

 डिजिटल डेस्क कटनी ।  कोरोना संक्रमण के दौर में केन्द्र और राज्य सरकारों ने मनरेगा को मजदूरों के लिए वरदान माना है। वहीं सरपंच-सचिव भी इसे अवसर की तरह भुना रहे हैं और सरकार की मंशा पर पानी फेरकर मजदूरों का हक हड़प रहे हैं। मनरेगा में फर्जीवाड़ा की हर दिन शिकायतें सामने आ रही है। बहोरीबंद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत निमास में सरपंच ने तीन साल पहले मृत साले का मस्टर रोल में नाम दर्ज कर दिया और सप्ताह भर की मजदूरी का मृतक के नाम पर भुगतान भी कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जनपद पंचायत ने सरपंच सहित सचिव एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
सचिव, जीआरएस  की मिलीभगत
निमास के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारियों से की गई शिकायत में आरोप लगाया कि सरपंच कमलेश नायक के साले रामजी नायक का तीन साल पहले 28 जनवरी 2017 में निधन हो चुका है। बरघाई पहाड़ी में मनरेगा से हुए कार्य में मस्टररोल नंबर 8084 में 22/6/2020 से 28/6/220 तक मृत रामजी नायक का नाम अंकित है। शिकायत में आरोप लगाया कि पंचायत सचिव गंगाराम हल्दकार एवं जीआरएस की मिलीभगत से मनरेगा में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
इनका कहना है
 ग्राम पंचायत निमास की शिकायत संज्ञान में है, मस्टर रोल में मृतक का नाम दर्ज करने की शिकायत सही है, सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी किए गए हैं। दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
 -सुश्री मीना कश्यप सीईओ बहोरीबंद
 

Created On :   15 July 2020 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story