दोगुना देने का झांसा देकर ठग लिए एक करोड़ रुपये

Thugs cheated by giving double
दोगुना देने का झांसा देकर ठग लिए एक करोड़ रुपये
दोगुना देने का झांसा देकर ठग लिए एक करोड़ रुपये

दोस्ती करने के बाद लगा दिया चूना, अब धमकी दे रहे पति-पत्नी 
डिजिटल डेस्क कटनी।
प्रौढ़ और उसके परिवार से मधुर संबंध बनाने के बाद समस्या में उलझे होने का हवाला देकर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण कैमोर थाना क्षेत्र का है। जानकारी मुताबिक पनिहाई निवासी संतोष जायसवाल पिता स्व. किशोर प्रसाद को झारखंड निवासी चटर्जी परिवार ने चूना लगा दिया। संतोष जायसवाल की पुत्री कोटा में पढ़ती थी जहां उसकी दोस्ती झारखंड निवासी मनोज चटर्जी व सुनीता चटर्जी की पुत्री से हो गई। बच्चियों के संबंध दोनों के घरों तक पहुंचे और दोनों ही परिवारों के लोगों का एक दूसरे के यहां आना जाना भी शुरू हो गया। इसी बीच 24 दिसंबर वर्ष 2015 में मनोज चटर्जी ने संतोष जायसवाल को बताया कि बिजनेश में उसके करोड़ों रुपए फंसे है और रुपए निकालने के लिए कुछ राशि उसे खर्च करना होगा। इसके लिए उसने संतोष जायसवाल से मदद मांगा और दुगनी राशि देने का वायदा किया। 1 करोड़ 20 लाख रुपए अपने खाते में जमा कराने के बाद मनोज चटर्जी राशि देने से मुकर गया। वहीं सुनीता चटर्जी द्वारा भी प्रौढ़ को धमकी दी जाने लगी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।  

Created On :   15 Jan 2020 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story