- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- बाघ ने युवक पर हमला कर किया गंभीर...
बाघ ने युवक पर हमला कर किया गंभीर रूप से घायल
डिजिटल डेस्क उमरिया। यहां आज प्रात: निस्तार के लिए जंगल गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । इस संबंध में वन विभाग द्वारा बताया गया है कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पतौर रेंज में एक बाघ ने पप्पू पिता गिरधारी पाल (40) निवासी पटपरा पर हमला किया है। पंजों के वार से युवक के दोनों हाथ व पीठ में गहरे घाव हो गए। जिला अस्पताल में घायल का उपचार जारी है। रेंजर एके पांडेय ने बताया नरबार उचेहरा गांव कोर एरिया की बाउंड्री से लगा हुआ है। कोर एरिया की बीट पतौर-ए के आरएफ 400 में सुबह करीब सात बजे पप्पू निस्तार के लिए जंगल गया था। वहां बाघ पहले से मौजूद था। वह देख नहीं पाया और बाघ के सामने पहुंच गया। बाघ ने युवक पर चार्ज कर दिया और जंगल की तरफ भाग गया। युवक के दोनों हाथ में पंजों के नाखून लगने से खून की धार बहने लगी। अन्य साथी घायल को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए, वहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। पतौर रेंज में दो माह के भीतर इंसानी हमले की यह दूसरी घटना है। पार्क प्रबंधन ने खतरे को देखते हुए गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। हमलावर बाघ की पहचान के लिए दल को तैनात कर दिया गया है।
Created On :   6 Jun 2020 6:40 PM IST