- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सलैया सिहोरा में बाघ की दहशत, गाय...
सलैया सिहोरा में बाघ की दहशत, गाय का किया शिकार
डिजिटल डेस्क कटनी । बरही वन परिक्षेत्र के सलैया सिहोरा के लोग इन दिनों बाघ की चहलकदमी से दहशत में है। यह बाघ यहां एक गाय का शिकार कर चुका है। बताया गया है कि गाय को मारने के बाद बाघ ने स्कूल के समीप खेत में डेरा डाल लिया था। वह लोगों के शोर शराबा के बाद भी वहीं डटा रहा। बाघ की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला पहुंचा और पंचनामा कार्यवाही के बाद गाय का दाह संस्कार किया। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात गांव के समीप खेतों में लोगों को बाघ की दहाड़ सुनाई दी थी। सोमवार सुबह लगभग 10-11 बजे लखन प्रताप सिंह के खेत में बाघ को गाय का मांस खाते हुए देखा तो शोर किया और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचायिरयों क पहुंचने के बाद भी बाघ खेत में बैठा रहा।
छात्रों में रहा खौफ
बताया जाता है कि गाय का शिकार करने के बाद बाघ शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल से मात्र सौ मीटर की दूरी पर नदी किनारे बैठा रहा। बाघ के मूवमेंट
से छात्र-छात्राओं में भी दहशत रही। स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने से अभिभावकों को भी बच्चों की चिंता थी। दोपहर बाद जब बाघ जंगल की ओर चला
गया जब छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
लम्बे समय मूवमेंट
बरही क्षेत्र में बाघों का लम्बे समय से मूवमेंट है। पिपरिया कला में 13 अगस्त को एक शावक कुएं में गिर गया था। जबकि उसी दिन लोगों ने बाघिन को
एक शावक के साथ कुआं के समीप बैठे देखा था। 4 नवम्बर को झिरिया नर्सरी के समीप बाघ धान के खेतों में पहुंच गया था। तब बाघ श्यामसुंदर उपाध्याय के खेत की मेढ़ पर बैठा रहा।
इनका कहना है
सलैया-सिहोरा में बाघ के मूवमेंट की सूचना पर अमले के साथ वहां गए थे। किसान के खेत में गाय को खा रहा था। ग्रामीणाों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। तब गाय का दाह संस्कार किया गया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी गई।
-शैलेन्द्र तिवारी, रेंजर बरही
Created On :   17 Dec 2019 2:07 PM IST