- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Tiger roar and buzz of bee helping to prevent the wild elephants
दैनिक भास्कर हिंदी: जंगली हाथियों से बचाने नवाचार, बाघ की दहाड़, मधुमक्खी की भिनभिनाहट की आवाज बनी सहारा

डिजिटल डेस्क, उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में छह माह से जंगली हाथी के एक दल का मूवमेंट है। इस झुंड से ग्रामीणों तथा दूसरे वन्य प्राणियों को कोई खतरा न हो इसके लिए पार्क प्रबंधन द्वारा एक नवाचार किया गया है, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं। यहां झुण्डों पर नजर रखने अफ्रीकन स्टाइल में काम किया जा रहा है। बीटीआर प्रबंधन हाथी कॉफ (हाथी का बच्चा) वाले 2 समूह सहित 38 हाथियों की मानीटरिंग में बाघ व मधुक्खियों की आवाज साउण्ड का नवाचार कर रहा है। छह माह में इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। बांधवगढ़ में अभी तक हाथियों से कोई जनहानि की घटना नहीं हुई। गौरतलब है कि सीधी टाईगर रिजर्व में इनके आतंक से प्रदेश सरकार खासी परेशान रही है।
ये है सुरक्षा तंत्र का पूरा सिस्टम
बांधवगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में छोटे बड़े 38 हाथी जंगलों में घूम रहे हैं। चूंकि इनके दल में नए हाथी कॉफ(हाथी का बच्चा) भी हैं। इसलिए वे अक्सर बाघ से सामना करने से बचते हैं। इसके अलावा सर्वविदित है कि वे मधुमक्खियों से ये हमेशा दूर रहते हैं। नवाचार के तहत पार्क प्रबंधन ने इन्हीं दोनों जीवों की आवाज को पैनड्राइव में स्टोर किया है। सुरक्षा में लगे पेट्रोलिंग वाहन, कैम्प, कर्मियों के साथ ही चुनिंदा लोगों को भी साउण्ड सिस्टम दिया गया है। जैसे ही हाथियों का झुण्ड गांव व आबादी की तरफ बढ़ता है। ये लोग तेज ध्वनि में इसे बजा देते हैं और झुण्ड वापस जंगल लौट जाता है। बता दें कि हाथी में सूघने व श्रावण शक्ति अन्य जानवरों की तुलना में तेज होती है। 16 एचजेड से 12,000 एचजेड की आवाज भी ये दूर से सुन लेते हैं।
इन पर दारोमदार, ग्रामीणों को रोजगार भी
टाईगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों की 24 घण्टे निगरानी होती है। इस साउण्ड सिस्टम को पेट्रोलिंग वाहन, पार्टी से लेकर जंगली कैम्प में भी विकसित किया जा चुका है। इसके अलावा वन क्षेत्रों से लगे ऐसे प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को भी जोड़ा गया है। खितौली, ताला व एक अन्य परिक्षेत्र में 10-10 ग्रामीणों को ढाई महीने के लिए सुरक्षा कार्यों लगाया जाएगा। ताकि इन्हें रोजगार देने के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा सके।
इनका कहना है
बांधवगढ़ में ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से बचाने पटाखे व मशालों का उपयोग होता था। यह नवाचार हम लोगों ने पेट्रोलिंग पार्टियों व कैम्पों में किया है। जागरुक ग्रामीणों को भी जोड़ रहे हैं। परिणाम भी सकारात्मक है। क्योंकि हमारे यहां हाथियों से कोई जनहानि दर्ज नहीं हुई।
सिद्धार्थ गुप्ता, संयुक्त संचालक बांधवगढ़
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कॉरीडोर से सतना पहुंच गया बांधवगढ़ का टाइगर, उल्टे पैर भागे वनकर्मी
दैनिक भास्कर हिंदी: बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में गूंजी किलकारी, अनारकली ने दिया कॉफ को जन्म
दैनिक भास्कर हिंदी: सुबह सफारी के बाद शिव की शरण में पहुंचे शिवराज, बांधवगढ़ में मना रहे छुट्टियां
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्पात मचाने वाले हाथियों को रेस्क्यू कर किया कैद, अब बांधवगढ़ भेजे जाएंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: बांधवगढ़ में प्रदूषण फैला रहे राइस मिल को क्लोजर नोटिस, पीसीबी ने की कार्रवाई