- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- बांधवगढ़ में हॉट एयर बलून सफारी,...
बांधवगढ़ में हॉट एयर बलून सफारी, एडवेंचर के साथ दिखेंगे बाघ
मप्र में पहला प्रयोग, बफर एरिया के बाहर से उड़ेगा-वहीं उतरेगा
डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टूरिज्म को और ज्यादा एडवेंचर से जोडऩे के लिए शुक्रवार से हॉट एयर बलून सफारी शुरू की जा रही है। यह बलून टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से सटे बफर क्षेत्र के बाहर से उड़ेगा और बाहर ही उतरेगा। मप्र के छह टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ पहला होगा, जिसमें एडवेंचर भरी सफारी होगी। यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरे टाइगर रिजर्व के बाहर भी इसकी शुरूआत की जा सकेगी। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन आलोक कुमार ने बताया कि बाकी टाइगर रिजर्व से ज्यादा पर्यटक इस जगह पहुंचते हैं। इससे नए प्रयोग की सफलता की संभावना बढ़ेगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बफर में सफर से टूरिज्म को बढ़ाने की बात कही थी। इसी के बाद पहल की गई। टूरिस्ट दूरबीन से जंगल के साथ टाइगर को भी देख सकेंगे। वन मंत्री विजय शाह और वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल गुरुवार को बांधवगढ़ पहुंचेंगे। शुक्रवार से इसकी शुरुआत हो जाएगी।
Created On :   24 Dec 2020 1:57 PM IST