- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गरजेंगे...
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गरजेंगे बांधवगढ़ के बाघ - भेजा गया एक जोड़ा
डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में सोमवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम व गोपनीय तरीके से दो बाघों की शिफ्टिंग की गई है। देर शाम रेस्क्यू कर इन्हें सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के लिए भेज दिया गया है। इनमें एक नर तथा एक मादा बाघिन शामिल हैं। दोनों की उम्र ढाई से तीन वर्ष की है। बताया जाता है कि इनकी शिफ्टिंग पिछले साल नवंबर माह से टल रही थी। जनवरी के प्रथम सप्ताह में सतपुड़ा पार्क ने बांधवगढ़ के आला अफसरों से संपर्क कर बाघों को भेजने की अनुमति मांगी थी। लिहाजा कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सोमवार को एनटीसीए की अनुमति व गाइड लाइन अनुसार दोनों पार्कों की टीम समेत वाइल्ड लाइफ एक्सपट्र्स डॉक्टर को तैनात किया गया। फिर निगरानी उपरांत शावकों को टं्रक्यूलाइज कर पिंजरे में कैद किया गया। फिर टीपीएफ के साथ अफसरों की टीम को रवाना कर दिया गया। ज्ञात हो कि अरहरिया सौंसर वाली बाघिन के तीन शावक मां के मरने के बाद अनाथ हो गए थे। इन्हें बाड़े में रखकर पाला जा रहा था। इनका आचरण वाइल्ड होते ही एनटीसीए ने शिफ्टिंग को हरी झंडी दिखाई और शाम 5.30 बजे परासी से होते सतपुड़ा के लिए भेज दिया गया। शिफ्टिंग की पुष्टि स्वयं पार्क डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने की है।
Created On :   28 Jan 2020 2:15 PM IST