BTR से बाघिन को शिफ्ट किया गया ओडिशा के सतकोसिया नेशनल पार्क

Tigress is shifted from BTR to Satkosia National Park Odisha
BTR से बाघिन को शिफ्ट किया गया ओडिशा के सतकोसिया नेशनल पार्क
BTR से बाघिन को शिफ्ट किया गया ओडिशा के सतकोसिया नेशनल पार्क

डिजिटल डेस्क, शहडोल। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से बड़े ही गोपनीय ढंग से एक मादा बाघ को ओडिशा भेजा गया है। गौरतलब है कि ओडिशा का सतकोसिया नेशनल पार्क पूरी तरह बाघ विहीन हो चुका है और इसे पुन: आबाद करने के लिए यह प्रयास किया जा चुका है।

इस संबंध में बताया गया है कि  ढाई साल की मादा बाघिन को बीती शाम 4,30 बजे ओडिशा के सतकोसिया टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया। दोपहर को रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ। मानपुर बफर जोन की बाघिन को वही से ट्रंकुलाइज कर सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। ऑपरेशन को बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया। दरअसल सतकोसिया में टाइगर नहीं है। वहां नए सिरे से बाघों का पुर्नवास कराया जा रहा है।

इसके पहले मण्डला से एक टाइगर भेजा गया था। बीटीआर के डायरेक्टर मृदुल पाठक ने इसकी पुष्टि की है। बघिन को ले जाने वाली टीम में डायरेक्टर पाठक, डॉक्टर नितिन गुप्ता, जॉइंट डायरेक्टर ऋषि तिवारी शामिल हैं। टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स भी साथ में है।
 

Created On :   28 Jun 2018 8:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story