जयपुर: कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन लोगों को जागरूक करने के लिये अब स्वयं सहायता समूह की महिलायें आई आगे
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन लोगों को जागरूक करने के लिये अब स्वयं सहायता समूह की महिलायें आई आगे आयुक्त हैरिटेज के नेतृत्व में जवाहर नगर कच्ची बस्ती में जाकर मास्क बांटे लोगों को समझाया। नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज जयपुर द्वारा कोरोना के विरूद्ध चलाये जा रहे जन आंदोलन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिये अब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आगे आई है। बुधवार को हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने आदर्श नगर जोन से डे-एनयूएलएम के तत्वाधान में सीफार संस्था के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निकाली जाने वाली कोरोना जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महिलाओं को समझाया कि परिवार को कोरोना से बचाना है- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं साथ में मौजूद बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक और समझाईश कर जवाहर नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र के लोगों को समझाया कि कोरोना से कैसे बचा जाये। महिलाओं ने घर-घर जाकर बस्ती की महिलाओं को मास्क, बार-बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने का महत्व समझाया। बस्ती की महिलाओं को समझाया कि परिवार को कोरोना से बचाना है तो मास्क जरूर लगाना एवं लगवाना है। आयुक्त एवं उपायुक्तों ने स्टीकर चिपकाएं, मास्क पहनाये- इस दौरान आयुक्त श्री लोकबन्धु, उपायुक्त आदर्श नगर श्री रामकिशोर मीणा एवं उपायुक्त डे-एनयूएलएम अनिता मित्तल सहित निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने घरों एवं दुकानों के बाहर कोरोना जागरूकता के संदेश लिखें स्टीकर चिपकायें और बिना मास्क मिले लोगों को मास्क पहनाये। कूकर खेड़ा अनाज मण्डी भी जुड़ी आंदोलन से- आंदोलन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सीकर रोड़ स्थित कूकर खेड़ा मण्डी के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त मुरलीपुरा सन्तोष गोयल ने मास्क वितरित किये और लोगों से समझाईश की। इस दौरान मण्डी प्रांगण में कोरोना जागरूकता रंगोली भी बनाई गई। झोटवाड़ा व्यापार मण्डल आंदोलन से जुड़े- इसी कड़ी में आयुक्त ग्रेटर श्री दिनेश कुमार यादव ने खातीपुरा रोड़ व्यापार मण्डल एवं झोटवाड़ा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ दुकानदारों एवं अन्य लोगों को मास्क वितरित किये और उसका महत्व बताया।
Created On :   29 Oct 2020 1:58 PM IST