बैंक में गिरवी रखकर लिया 23 लाख, फिर 28 लाख लेकर जमीन की करा दी रजिस्ट्री

Took 23 lakhs by mortgage in the bank, then got the land registered after taking 28 lakhs
बैंक में गिरवी रखकर लिया 23 लाख, फिर 28 लाख लेकर जमीन की करा दी रजिस्ट्री
महिला के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला कायम बैंक में गिरवी रखकर लिया 23 लाख, फिर 28 लाख लेकर जमीन की करा दी रजिस्ट्री

डिजिटल डेस्क कटनी आरुष अपार्टमेंट के नियम विरुद्ध निर्माण में नगर निगम के अफसर भले ही संचालिका श्रीमति पारुल अग्रवाल  के मामले में चार वर्ष से हीला-हवाली बरत रहे हों, लेकिन अन्य मामले में जमीन की हेराफेरी करने पर पुलिस ने श्रीमति अग्रवाल के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला कायम किया है। कैलवारा खुर्द के पटवारी हल्का नंबर 29 में महिला ने उस जमीन का सौदा पीडि़त अशोक खम्परिया निवासी जलपा देवी से कर लिया था। जिस जमीन को महिला बैंक में गिरवी रखते हुए 23 लाख रुपये का कर्ज ली थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने महिला को धारा 420 का आरोपी बनाया है।
आठ माह बाद ही 28 लाख में रजिस्ट्री-
महिला पारुल अग्रवाल उक्त जमीन को मार्च 2012 में बैंक में गिरवी रखकर 23 लाख रुपये का लोन ली थी। ठीक इसी जमीन का सौदा महिला ने अशोक खम्परिया को 28 लाख 40 हजार रुपये में कर दिया था। आठ माह बाद नवंबर 2012 में महिला ने रजिस्ट्री भी करा दी। इसकी जानकारी पीडि़त को बाद में लगी।
इनका कहना है
अशोक खम्परिया की शिकायत पर महिला पारुल अग्रवाल के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। बैंक में बंधक रखी जमीन का महिला ने सौदा करते हुए पीडि़त से 28 लाख रुपये ले लिए थे।
- प्रियंका राजपूत, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड

Created On :   23 Oct 2021 5:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story