खितौली से बांधवगढ़ अभ्यारण्य घूम सकेंगे सैलानी- कर सकेंगे बफर जोन का भ्रमण

Tourist now can easily travel from khitauli to bandhavgarh reserve
खितौली से बांधवगढ़ अभ्यारण्य घूम सकेंगे सैलानी- कर सकेंगे बफर जोन का भ्रमण
खितौली से बांधवगढ़ अभ्यारण्य घूम सकेंगे सैलानी- कर सकेंगे बफर जोन का भ्रमण

डिजिटल डेस्क, खितौली/कटनी। बंगाल टाईगरों के घनत्व के मामले में विश्व में नंबर 1 बन चुके बांधवगढ़ अभ्यारण्य के लिए अब सैलानी कटनी राजस्व जिले में खितौली के समीप स्थित पचपेढ़ी से टाइगर सफारी कर सकेंगे। जिसके लिए पचपेढ़ी में बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मार्गदर्शन में MP टूरिज्म डिपार्टमेंट के द्वारा पचपेढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार कर अमल शुरू कर दिया गया है।

फिलहाल पार्क प्रबंधन के द्वारा बफर जोन पचपेढ़ी में सैलानियों के प्रवेश द्वार के साथ ही टिकिट घर का निर्माण पूरा हो चुका है। यहां पर सुरक्षित परिसर विकसित किए जाने का कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि आगामी 4 महीने में सैलानियों के लिए बफर जोन में सफारी करने के लिए बांधवगढ़ अभ्यारण्य के इस जोन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिसके बाद सैलानी बफर जोन में टाइगर सफारी कर सकेंगे। यहां पर बंगाल टाइगर के साथ ही चीतल, सांभर, हिरण, तेंदुआ, भेडिय़ा, लोथबियर सहित सरीसृप  जंतु और 250 प्रजातियों के पक्षियों की मौजूदगी होने से सफारी के दौरान सैलानी लुत्फ उठा सकेंगे।

डेढ़ दशक पहले शुरू हुई थी पहल
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उद्यान की सीमा खितौली से करीब 8 किलोमीटर दूर तक होने के बाद करीब डेढ दशक पहले प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सत्येंद्र पाठक के द्वारा इसे खितौली तक बढ़ाए जाने के लिए करीब डेढ़ दशक पहले पहल की गई थी। जिसके बाद करीब दस वर्ष पहले जिले की लगभग 300 वर्ग किमी वन भूमि को बांधवगढ के बफर और कोर जोन में सम्मिलित किया गया। इसके बाद करीब तीन साल पहले प्रदेश शासन के उद्यम राज्यमंत्री संजय पाठक के द्वारा इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

मप्र पर्यटन विकास निगम के द्वारा पार्क प्रबंधन के साथ मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की गई। परिणाम के तौर पर डेढ़ दशक पहले शुरू किए गए प्रयास फलीभूत होकर अंतिम चरण में पहुंच चुके है।

15 वाहनों से होगी सफारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में करीब 25 किलोमीटर लंबाई के लिए 15 वाहनों की सफारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । खितौली से करीब दो किलोमीटर दूर ईको पर्यटन जोन क्रमांक 5 पचपेढ़ी गेट से प्रवेश के बाद सैलानी जंगल के रास्ते तय करते हुए 25 किलोमीटर दूर बिरूहली तक पहुचेंगे। इसके अलावा अभ्यारण्य के कोर जोन तक पहुंचने की सुविधा उपलब्ध होगी, इसके लिए ऑनलाइन टिकिट बुकिंग के साथ मौके पर पहुंचकर काउंटर से भी टिकिट ली जा सकेगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जिले की राजस्व सीमा पर स्थित पचपेढ़ी से बांधवगढ़ अभ्यारण्य के लिए सफारी सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद खितौली से पचपेढ़ी तक का क्षेत्र तेजी से विकसित होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। पार्क प्रबंधन के साथ MP टूरिज्म के द्वारा इसे पूरी तरह व्यवस्थित करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

इनका कहना है
 बांधवगढ़ अभ्यारण के बफर जोन में पचपेढ़ी से सैलानियों के प्रवेश की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि आगामी चार माह में इसे पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। जिससे सैलानी बफर जोन का भ्रमण कर सकेंगे। इसके लिए 15 वाहनों की सफारी सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मृदुल पाठक,डायरेक्टर बीटीआर

Created On :   11 Jun 2018 2:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story