अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर ने महिला को कुचला - मौत

Tractor laden with illegal sand crushed woman, died in katni
अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर ने महिला को कुचला - मौत
अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर ने महिला को कुचला - मौत

डिजिटल डेस्क कटनी/बरही । अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर से कुचलने के कारण महिला की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन दिन के भीतर यह दूसरी मौत है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करमामले को जांच में लिया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया। 

सुबह 9 बजे हुई घटना 
जानकारी के मुताबिक बरही थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 हीरापुर टीला में रेत लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह दस बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कृष्णाबाई पत्नी रामसिंह (40 साल)  सुबह 9 बजे आईटीआई में मजदूरी के लिए जा रही थी। पीछे से रेत लदा  ट्रैक्टर आ रहा था। हड़बड़ी में कृष्णा  जिधर घूमी ट्रैक्टर भी उसी तरफ मुड़ गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर 
स्थानीय नागरिकों की सूचना पर बरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर लाश का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया। गौरतलब हो कि तीन दिन पूर्व बाकल के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नाबालिग युवक की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि तीन माह में ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हाने की यह दूसरी घटना है ।  कृषि कार्य के लिए परमिट लकेर अवैध कारोबार करने का चलन यहां बढ़ता जा रहा है । 

प्लाट में हिस्सेदारी के नाम पर ऐंठ लिए 5 लाख रूपए-
जमीन के लेन-देन में लाभ दिलाने का झांसा देकर युवती से 5 लाख रुपए लेने के बाद प्लाट विक्रेता द्वारा न तो युवती को लाभ ही दिया गया न ही मूल धन ही वापस किए गए। कई बार अपने दिए हुए रुपए युवती ने मांग लेकिन उसे धमकी दी जाने लगी जिससे परेशान होकर उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देकर रुपए वापस कराने के किए मदद की गुहार लगाई है। एसपी को सौंपे गए आवेदन में आदर्श कालोनी निवासी ज्योती वैश्य पिता शारदा प्रसाद वैश्य ने बताया कि दुबे कालोनी निवासी अजय बडग़ैयां पिता मोहनलाल बडग़ैयां नामक युवक ने 14 अक्टूबर 2016 को भूमि के लेन-देन के लिए 5 लाख रुपए लिए थे।

 

Created On :   26 April 2018 3:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story