- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- हाईवोल्टेज करंट से जला ट्राला,...
हाईवोल्टेज करंट से जला ट्राला, जेसीबी ड्रायवर की मौत
डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। ठेमी थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव के पास हुई घटना में 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से ट्राला जल गया। वहीं करंट के झटके से ड्रायवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान ट्राला में सवार चालक के तीन सहयोगी उतरकर लाइन को लकड़ी से उठा रहे थे। इस दौरान ट्राला में रखी जेसीबी 11 केवी लाइन के संपर्क में आ गई और हादसा हो गया।
बुधवार को ग्राम महादेव पिपरिया में नहर निर्माण का कार्य खत्म होने के बाद, जेसीबी मशीन ट्राला में रखकर भोपाल वापस लेकर जा रहे थे। ट्राला चालक इमरान खान 30 वर्ष निवासी भोपाल सहित सद्दाम खान 18 वर्ष निवासी भोपाल, अनुराग लोधी 24 वर्ष निवासी ललितपुर व पवन लोधी 18 वर्ष भी वाहन में सवार थे। जब वह ट्राला लेकर नयागाँव के पास पहुंचे तो वहां पर सड़क पर 11 केवी लाइन क्रास हुई है, जिसका तार कुछ नीचा था। जिसे लकड़ी से उपर उठाने के लिये वाहन से तीन लोग उतर गये और वाहन चालक इमरान खान ट्रक बढ़ाने लगा। इसी दौरान अचानक उस जेसीबी मशीन में बिजली का तार छू गया। जिससे जेसीबी मशीन व ट्राला में करंट फैल गया।
वाहन चालक करंट लगने पर, पहले तो वाहन से कूद गया लेकिन लुढ़क रहे वाहन को रोकने के लिए वह दोबारा चढऩे लगा, जिससे उसे तेज करंट का झटका लगा और उसकी वहीं मौत हो गई। इस दौरान ट्राला में आग भी लग गई। घटना देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान फायर बिग्रेड को भी बुलाया, जिसने आग पर काबू कर लिया। पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।
Created On :   19 July 2017 8:21 PM IST