मोदी बोले - पारदर्शी भर्ती और पदोन्नति से युवाओं में विश्वास पैदा होता है, वितरित किए नियुक्ति पत्र

Transparent recruitment and promotion instills confidence in the youth - Modi
मोदी बोले - पारदर्शी भर्ती और पदोन्नति से युवाओं में विश्वास पैदा होता है, वितरित किए नियुक्ति पत्र
रोजगार मेला मोदी बोले - पारदर्शी भर्ती और पदोन्नति से युवाओं में विश्वास पैदा होता है, वितरित किए नियुक्ति पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार द्वारा प्रारंभ देशव्यापी रोजगार मेले के तीसरे चरण में 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। वर्चुअल रूप से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन लगातार हो रहा है। रोजगार मेला यह बताता है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है। केन्द्रीय सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुकाबले ज्यादा कारगर व समयबद्ध हुई है। आज भर्ती प्रक्रिया में जो पारदर्शिता व रफ्तार है, वो सरकार के हर काम में दिख रहा है। पारदर्शी तरीके से भर्ती व पदोन्नति युवाओं मंे भरोसा जगाती है। उन्होंने कहा कि देश में ढांचागत विकास के समग्र दृष्टिकोण के साथ 8 साल में रोजगार के लाखों अवसर सृजित किए गए हैं। उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर में 100 लाख करोड़ रूपये के निवेश का उदाहरण देते हुए जोर दिया कि कैसे सएक नई बनी सड़क रोजगार के अवसर पैदा करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए बाजार नई सड़कों या रेलवे लाइनों की परिधि के साथ उभरते हैं, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेत से खाद्यान्न का परिवहन बहुत आसान बनाते हैं। नवनियुक्त युवाओं से उन्होंने कहा कि आपको सीखना होगा और देश को आगे ले जाने के लिए खुद को सक्षम बनाना होगा। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे।
 

Created On :   20 Jan 2023 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story