ट्रांसपोर्टर के ट्रक चालक गेहूं की कर रहे चोरी! अतरिया के समीप कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा, अधिकारी से शिकायत

Transporters truck drivers are stealing wheat! Employees caught red-handed near Atariya
ट्रांसपोर्टर के ट्रक चालक गेहूं की कर रहे चोरी! अतरिया के समीप कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा, अधिकारी से शिकायत
ट्रांसपोर्टर के ट्रक चालक गेहूं की कर रहे चोरी! अतरिया के समीप कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा, अधिकारी से शिकायत

डिजिटलय डेस्क  कटनी । गेंहू उपार्जन से जुड़े विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बीमार पड़े हैं और ट्रांसपोर्टर इस आपदा को अवसर में बदल लिए हैं। ताजा मामला बहोरीबंद तहसील अंतर्गत मसंधा खरीदी केन्द्र का है। यहां पर ट्रक के माध्यम से गेंहू का परिवहन स्लीमनाबाद वेयर हाउस के लिए किया जा रहा था। रात में ट्रक जैसे ही अतरिया के आगे पहुंचा। ट्रक से गेंहू की करीब आठ बोरी नीचे फेंक दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब ट्रक चालक के काले क ारनामे को कैद कर लिया तो ट्रक चालक यहां से चंपत हो गया। जिसकी शिकायत खरीदी प्रभारी चमन रजक ने विभागीय अधिकारियों से की है।
शंका होने पर लगाए मुखबिर 

बताया जाता है कि वेयर हाउस से इस बात की शिकायत लगातार खरीदी केन्द्र प्रभारी के पास आ रही थी कि ट्रकों में गेंहू कम निकल रहा है। जिसके बाद खरीदी प्रभारी ने केन्द्र के ही कर्मचारी को मुखबिर का जिम्मा दे दिया। सामान्य ग्रामीण की तरह खरीदी केन्द्र का कर्मचारी ट्रक का पीछा करता रहा। सूनसान जगह पाने पर ट्रक चालक सीधे मैदान में ही गेंहू की बोरियों को फेंक दिया।
विवाद से ट्रांसपोर्टर का गहरा नाता
इस खरीदी के पीछे उस ट्रांसपोर्टर का नाम सामने आया है। जिसका विवाद से गहरा नाता है। पिछले वर्ष गेंहू उपार्जन में भी इसी ट्रांसपोर्टर ने मनमानी बरती थी। इसके बावजूद ट्रांसपोर्टर पर अफसरों की मेहरबानी से खरीदी केन्द्र प्रभारी छले जा रहे हैं।
इनका कहना है
मसंधा खरीदी केन्द्र से वेयर हाउस में कम गेंहू पहुंचने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसके बाद ट्रक पर नजर रखने के लिए एक कर्मचारी को रख दिया।मंगलवार देर शाम ट्रक चालक ने आठ बोरियां गेंहू ट्रक से नीचे उतार दी थी। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।
-चमन रजक, खरीदी प्रभारी
 

Created On :   29 April 2021 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story