- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- भालू के हमले से अधेड़ घायल, घायल...
भालू के हमले से अधेड़ घायल, घायल अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क उमरिया, । मानपुर बफर क्षेत्र में एक बार फिर भालुओं ने दस्तक दी है। पटेहरा गांव में जंगल से लगे इलाके में कुठुलिया निवासी अंधेड़ पर एक भालू ने हमला कर दिया। घटना में युवक के पीछे पंजे के निशान बन गये। आसपास मौजूद लोगों ने शोर शराबा कर वन्यप्राणी को जंगल में खदेड़ा। खून से लथपथ घायल को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।घटना स्थल के आसपास भालू के साथ बाघ व तेंदुए का भी मूवमेंट हैं।
जानकारी अनुसार मानपुर रेंज के कम्पार्टमेंट नंबर 348 राजस्व क्षेत्र पटेहरा गांव में कुठुलिया निवासी जियालाल पिता डण्डी बैगा (50) शुक्रवार दोपहर जंगल से लगे इलाके में घूम रहा था। इसी दौरान झाडिय़ों में छिपे एक भालू ने हमला कर दिया। युवक के कमरे के पीछे पंचे व दांत से काट दिया। हमला करते हुए युवक ने जोर-जोर से चिल्लाकर मदद मांगी। आसपास के लोगों ने किसी कदर भालू को जंगल में खदेड़ा। इस बीच नाखून व दांत से पीछे काफी घाव हो गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। आनन-फानन में जियालाल को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए टांके लगाये। अब युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
वन्यजीवों का है मूवमेंट
मानपुर एसडीओ श्री पटेरिया ने बताया पटेहरा में घटना स्थल के आसपास भालू के साथ बाघ व तेंदुए का भी मूवमेंट हैं। मानपुर का क्षेत्र वैसे भी भालू वन्यप्राणी बहुल इलाका है। पूर्व में सिगुड़ी के पास भालूओं द्वारा इंसानों पर हमले की घटनाएं हो चुकी है। पटेहरा वाला इलाका पूर्णत: जंगली है। इसलिए यहां हर समय वन्यप्राणी की दस्तक बनी हुई है। फिलहाल हमने घायल को अस्पताल भर्ती कराते हुए इलाज की मदद कर रहे हैं।घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। आनन-फानन में जियालाल को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए टांके लगाये।
Created On :   30 Dec 2017 1:18 PM IST