ट्रिपल तलाक : आगे की रणनीति भोपाल की बैठक में तय करेगा AIMPLB

Triple divorce: AIMPLB will decide next strategy in Bhopal meeting
ट्रिपल तलाक : आगे की रणनीति भोपाल की बैठक में तय करेगा AIMPLB
ट्रिपल तलाक : आगे की रणनीति भोपाल की बैठक में तय करेगा AIMPLB

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ट्रिपल तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को आए निर्णय के मद्देनजर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) अपनी आगामी रणनीति 10 सितंबर को भोपाल में वर्किंग कमेटी की अहम बैठक में तय करेगा। AIMPLB के एक सदस्य ने बताया कि इस पूर्व निर्धारित बैठक का एजेंडा सोमवार को ही जारी किया गया था।

बोर्ड की वर्किंग कमिटी के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने कहा कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वर्किंग कमेटी अब 10 सितंबर को भोपाल में बैठक के दौरान आगे की रणनीति के बारे में फैसला करेगी। जिलानी ने कहा कि कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन किए बिना उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। साथ ही बताया कि भोपाल की बैठक के एजेंडे में बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई भी शामिल है। आपको बता दें कि पांच जजों की संविधान बेंच ने अपने 365 पेज के फैसले में "तलाक-ए-बिद्दत" की प्रथा को असंवैधानिक घोषित किया है। 

Created On :   22 Aug 2017 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story