- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- धमकियों से परेशान होकर युवक ने की...
धमकियों से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी!
डिजिटल डेस्क, वर्धा। समीपस्थ मांडवा परिसर में आरोपी और मृतक के बीच में प्रेम संबंध के चलते आरोपी द्वारा युवक के परिवार को जान से मारने व फर्जी पुलिस केस में फंसाने की धमकी देने पर विरूल आकाजी निवासी आशीष नरेश भोपले ने 20 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उक्त मामला परिजनों द्वारा शिकायत देने पर बुधवार को सामने आया है।
बता दें कि, विरूल आकाजी निवासी फरियादी सुनंदा नरेशराव भोपाले के अनुसार, आरोपी पारबता और मृतक आशीष भोपले के बीच में प्रेम संबंध था। घटना के समय आरोपी पारबता ने आरोपी तिलक साटोणे की मदद से मृतक को विवाह की बात पर धमकाते हुए समय-समय पर 2 लाख रुपए की मांग की गई। नहीं देने पर युवक के परिवार को जान से मारने और पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी। जिसके चलतेआशीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। उक्त घटना 20 मई घटी।
फरियादी की शिकायत पर सावंगी पुलिस थाना में दोनों आरोपी पारबता कुंभेकर निवासी कृष्णापुर तहसील आर्वी व तिलक साटोणे निवासी वर्धा के खिलाफ धारा 306, 506 (2), 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है। मृतक आशीष ने मांडवा परिसर के पंकज इंगोले के खेत परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, परंतु मरने से पहले मृतक ने चिठ्ठी में पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया था। जिसके चलते यह मामला उजागर हुआ।
Created On :   3 Jun 2022 7:41 PM IST